पीलीभीत: दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान, उमड़ा जनसैलाब

अमृत विचार, पीलीभीत। कार्तिक पूर्णिमा के चलते दूसरे दिन भी गंगा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। लेकिन ग्रहण के चलते मंगलवार को मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। जिसके चलते मंदिरों में पूजा अर्चना नहीं की गई। श्रद्धालुओं ने भी गंगा में डुबकी लगने के बाद सिर्फ गंगा को प्रणाम कर मनौती …
अमृत विचार, पीलीभीत। कार्तिक पूर्णिमा के चलते दूसरे दिन भी गंगा में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। लेकिन ग्रहण के चलते मंगलवार को मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए। जिसके चलते मंदिरों में पूजा अर्चना नहीं की गई। श्रद्धालुओं ने भी गंगा में डुबकी लगने के बाद सिर्फ गंगा को प्रणाम कर मनौती मांगी।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत, दो की मौत
मंगलवार को भी श्रद्धालुओं की भीड़ गंगा की सहायक नदी देवहा में स्नान करने के लिए ब्रह्मचारी घाट पर पहुंचे। इस बार चंद्रग्रहण के चलते देव दिवाली एक दिन पहले मनाई गई। लेकिन अधिकतर लोगों ने कार्तिक पूर्णिमा पर ही गंगा में स्नान किया।
सुबह से ही श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ने लगा। घाट पर जाने के लिए बनाए गए पुल दूसरे दिन भी श्रद्धालुओं के लिए मददगार रहा। जहां श्रद्धालुओं ने घाट पर पहुंचकर गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। वहीं बच्चों ने भी जमकर मौज मस्ती की। लेकिन ग्रहण के चलते खिचड़ी भोज का आयोजन नहीं हो सका।
कई श्रद्धालुओं ने सूतक लगने से पहले ही घाट पर पहुंचे और स्नान कर मां गंगा की पूजा की। देर शाम तक घाट पर भीड़ बनी रही। इसके अलावा गोमती उद्गम स्थल पर भी कई श्रद्धालुओं ने स्नान किया। जहां दूसरे दिन भी पुलिस बल तैनात रहा।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: सीएमओ के निरीक्षण में वार्ड में भर्ती नहीं मिले मरीज, साफ-सफई के निर्देश