काशीपुर: एटीएम फंसाकर खाते से पैसे उड़ाने वाले गैंग के तीन धरे, एक फरार

काशीपुर: एटीएम फंसाकर खाते से पैसे उड़ाने वाले गैंग के तीन धरे, एक फरार

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने एटीएम स्लोट में फेबिक्यूक लगाकर बैंक खाते से रकम उड़ाकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 46 हजार की नकदी समेत एक ई-स्वैप मशीन, पेटीएम पेमेंट बैंक की मशीन, सात मोबाइल समेत अन्य प्रयुक्त सामग्री …

काशीपुर, अमृत विचार। पुलिस ने एटीएम स्लोट में फेबिक्यूक लगाकर बैंक खाते से रकम उड़ाकर धोखाधड़ी करने वाले तीन आरोपियों को धर दबोचा है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 46 हजार की नकदी समेत एक ई-स्वैप मशीन, पेटीएम पेमेंट बैंक की मशीन, सात मोबाइल समेत अन्य प्रयुक्त सामग्री बरामद की है।

रेलवे कॉलोनी निवासी अमीरचंद ने एटीएम से 21 हजार रुपये तथा मोहल्ला काजीबाग कटोराताल निवासी राजेश ने 75 हजार रुपये एटीएम मशीन में फेबीक्यूक से फंसाकर धोखाधड़ी कर निकालने की धारा 420 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसएसपी के निर्देश पर साइबर क्राइम की घटनाओं के अनावरण के लिए एसपी अभय सिंह एवं सीओ वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। मंगलवार को कोतवाली में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि एक काले रंग की कार बिना नंबर प्लेट के आसपास घूम रही है। उसमें सवार युवक बार-बार एटीएम में आ जा रहे हैं। जिस पर पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।

इस दौरान एक बिना नंबर काले रंग की एक्सयूवी कार की तलाशी लेने पर विभिन्न बैंकों के 10 एटीएम, स्वैप मशीन, पेटीएम पेमेंट की मशीन, 46 हजार 300 रुपये समेत अन्य सामान बरामद किए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रोहित कुमार निवासी सेक्टर 63 गौतम बुद्ध नगर यूपी, नाजिम निवासी शहबाजपुर भवानीपुर संभल यूपी हाल निवासी चोरपुर भेलोंपुर सेक्टर 63 गौतम बुद्ध नगर यूपी, मनीष कुमार निवासी छाजरसी सेक्टर 63 तहसील दादरी गौतम बुद्ध नगर यूपी बताया।

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 9 अक्टूबर को काशीपुर क्षेत्र में आईसीआईसीआई बैंक व पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम प्लॉट में फेबीक्यूक लगाकर ग्राहक के एटीएम को एटीएम स्लॉट में फंसा दिया। कस्टमर के जाने के बाद प्लास की सहायता से एटीएम निकालकर रुपये निकालने की बात कबूली। 10 अक्तूबर को कोटद्वार, हापुड़, नोएडा में भी अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने तीनों को आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

फर्जी कस्टमर केयर बनकर ठगी को अंजाम देता है गिरोह
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनका 4 लोगों का एक संगठित गिरोह है। सबसे पहले उनका एक साथी एटीएम में जाकर फर्जी टोल फ्री नंबर एटीएम मशीन के ऊपर रख देता है। उसके बाद वही युवक एटीएम स्लॉट में फेबीक्यूक लगाकर एटीएम से बाहर आ जाता है। जैसे ही कोई ग्राहक एटीएम में रुपये निकालने जाता है और रुपये निकालने के लिए एटीएम डालता है तो कार्ड चिपक जाता है।

एटीएम नहीं निकलने पर उनका दूसरा साथी रुपये निकालने के बहाने एटीएम में जाता है और ग्राहक से समस्या पूछता है। जब ग्राहक उनके साथी को बताता है कि कार्ड एटीएम में फंस गया। तब उसका साथी ग्राहक को फर्जी टोल फ्री नंबर पर कॉल करने को कहता है। उनका तीसरा साथी ही फर्जी कस्टमर केयर बनकर बात करता है। वह ग्राहक को दोबारा एटीएम पिन डायल करने को कहता है। जिसे एटीएम में खड़ा युवक नोट कर लेता है। उसके बाद उनका फर्जी कस्टमर केयर युवक ग्राहक से कहता है कि एटीएम मशीन खराब हो गई है। शाम को हमारा इंजीनियर आएगा। आपको कॉल करके आपका एटीएम मिल जाएगा। ग्राहक के जाने के बाद प्लास की सहायता से एटीएम को निकालकर बाद में पैसे निकाल लेते थे।

पहली बार आरोपियों के दिखाए चेहरे
काशीपुर। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस ने एटीएम से रुपये उड़ाने वाले गिरोह के तीनों सदस्यों के चेहरे दिखाए गए। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को देश के लोग देख सके। जिन लोगों के साथ इस प्रकार की घटनाएं हुई वह सामने आकर बताए। जिससे आरोपियों से रिकवरी की जा सके। साथ ही घटनाओं पर अंकुश लगा सके। चौथे आरोपी चंद्रशेखर उर्फ बंटी निवासी छजारसी कॉलोनी सेक्टर 63 गौतम बुद्ध नगर यूपी की तलाश में जुटी है।

तीन कांस्टेबल पुलिस मैन ऑफ द मंथ के लिए चयनित
काशीपुर। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने काशीपुर पुलिस की पीठ थपथपा कर सराहना की। उन्होंने कहा कि काशीपुर पुलिस प्रोफेशनल तरीके से कार्य कर रही है। मुख्य रूप से पुलिस टीम में कांस्टेबल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। जिसके चलते कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह, प्रेम सिंह, देवेंद्र पांडेय को पुलिस मैन ऑफ द मंथ के लिए चुना गया है। पुलिस टीम को 10 हजार रुपये की घोषणा की।

पुलिस टीम में ये रहे शामिल
काशीपुर। एसपी अभय सिंह और सीओ वंदना वर्मा के पर्यवेक्षण में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, देवेंद्र सामंत, कंचन पडलिया, अशोक कांडपाल, दीपक जोशी, संतोष देवरानी, हेड कांस्टेबल अजीत कुमार, कांस्टेबल प्रेम कनवाल, देवेंद्र पांडेय, सुरेंद्र सिंह, अनिल मनराल शामिल रहे।