Musk Warning! अब No If No But, बिना चेतावनी Twitter अकाउंट होगा सस्पेंड
वॉशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी ट्विटर हैंडल को स्पष्ट रूप से ‘पैरोडी’ निर्दिष्ट किए बिना ‘प्रतिरूपण’ में लगे पाए जाने पर स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। ट्विटर के नए सीईओ …
वॉशिंगटन। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद से एलन मस्क (Elon Musk) ने एक बार फिर बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि किसी भी ट्विटर हैंडल को स्पष्ट रूप से ‘पैरोडी’ निर्दिष्ट किए बिना ‘प्रतिरूपण’ में लगे पाए जाने पर स्थायी रूप से निलंबित कर दिया जाएगा। ट्विटर के नए सीईओ ने आगे कहा कि पहले की तरह अब कोई चेतावनी नहीं दी जाएगी, क्योंकि व्यापक सत्यापन शुरू किया जा रहा है।
Twitter needs to become by far the most accurate source of information about the world. That’s our mission.
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2022
Actually, she was suspended for impersonating a comedian
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2022
पैरोडी अकाउंट को लेकर क्या बोले मस्क?
एलन मस्क ने ट्वीट कर कहा कि वो हर अकाउंट सस्पेंड किया जाएगा, जो अपनी पहचान बदलेगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई पैरोडी अकाउंट है, तो उस पर साफ तौर पर लिखा होना चाहिए कि वो पैरोडी अकाउंट है, नहीं तो वो अकाउंट सस्पेंड कर दिया जाएगा, जो किसी और के नाम या फोटो का इस्तेमाल कर रहा होगा। उन्होंने कहा कि वेरिफिकेशन, जर्नलिज्म को लोकतांत्रिक करने के साथ लोगों की आवाज को सशक्त करेगा।
Going forward, any Twitter handles engaging in impersonation without clearly specifying “parody” will be permanently suspended
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2022
अब कोई चेतावनी नहीं होगी
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि पहले, हमने अकाउंट्स के सस्पेंड करने से पहले एक चेतावनी जारी की थी, लेकिन अब जब हम व्यापक वेरिफिकेशन शुरू कर रहे हैं, तो कोई चेतावनी नहीं होगी और अकाउंट को सीधे सस्पेंड कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह साफ तौर पर ट्विटर ब्लू (Twitter Blue) पर साइन अप करने की शर्त के रूप में पहचाना जाएगा। मस्क ने ये भी कहा कि अगर कोई ट्विटर यूजर नाम में बदलाव करता है, तो उसका ब्लू टिक टेंपरेरी रूप से हटा दिया जाएगा।
My commitment to free speech extends even to not banning the account following my plane, even though that is a direct personal safety risk
— Elon Musk (@elonmusk) November 7, 2022
ऐसे ट्विटर अकाउंट हो रहे सस्पेंड
गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में ट्विटर पर कई ऐसे अकाउंट को सस्पेंड किया गया है, जो किसी और के नाम से थे, लेकिन पैरोडी अकाउंट के तौर पर चलाए जा रहे थे। ये भी देखा गया कि एलन मस्क के नाम से भी कई ट्विटर अकाउंट चलाए जा रहे थे, जिन्हें सस्पेंड किया जा रहा है। ऐसा ही एक पैरोडी अकाउंट एलन मस्क के नाम से हिंदी में चलाया जा रहा था, वो अकाउंट इयान वुलफोर्ड का था, जिसे दो दिन पहले ही सस्पेंड किया गया है। दरअसल, अकाउंट वेरिफाइड था तो बहुत से लोगों को ये लग रहा था कि एलन मस्क का ही अकाउंट और हिंदी में ट्वीट करने को लेकर लोगों को ये भी लग रहा था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है।
Any name change at all will cause temporary loss of verified checkmark
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2022
Widespread verification will democratize journalism & empower the voice of the people
— Elon Musk (@elonmusk) November 6, 2022
ये भी पढ़ें : Twitter पर चालू हो गई Blue Tick सब्सक्रिप्शन सर्विस, जानिए भारत में कब से होगी शुरू
ये भी पढ़ें : Blue Tick वाले Elon Musk ने लिखा ‘लॉलीपॉप लागेलू’! झूम गए Twitter Users