चित्रकूट: सिलेंडर फटने से लगी आग में गुमटी का सामान राख, युवक झुलसा

चित्रकूट: सिलेंडर फटने से लगी आग में गुमटी का सामान राख, युवक झुलसा

चित्रकूट, अमृत विचार। सिलेंडर फटने से गुमटी का सारा सामान राख हो गया। फटा सिलेंडर इतनी दूर ऊपर तक गया कि पेड़ में आग लग गई। बगल से निकली बीएसएनएल फाइबर की केबल भी इसकी चपेट में आ गई, जिससे वाईफाई नेटवर्क ध्वस्त हो गया। आग बुझाने के प्रयास में एक युवक का हाथ भी …

चित्रकूट, अमृत विचार। सिलेंडर फटने से गुमटी का सारा सामान राख हो गया। फटा सिलेंडर इतनी दूर ऊपर तक गया कि पेड़ में आग लग गई। बगल से निकली बीएसएनएल फाइबर की केबल भी इसकी चपेट में आ गई, जिससे वाईफाई नेटवर्क ध्वस्त हो गया। आग बुझाने के प्रयास में एक युवक का हाथ भी झुलस गया।

घटना हाइवे के किनारे एचडीएफसी बैंक शाखा के पास की है। शनिवार शाम लगभग साढ़े चार बजे गुमटी रखे विमलेश पांडेय की चाय-पान की गुमटी में रहे सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई। इससे वहां बैठे लोग दूर भाग गए पर एक युवक आग बुझाने के लिए वहां पहुंच गया। इस दौरान सिलेंडर तेज आवाज के साथ फट गया और लगभग बीस फिट ऊपर तक जाकर नीचे गिरा।

इससे जहां पेड़ में आग लग गई वहीं पास में निकली बीएसएनएल फाइबर केबल धूधूकर जलने लगी। लोगों ने किसी तरह आग बुझाई। चहलपहल वाला इलाका होने से आसपास भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। गुमटी का सारा सामान राख हो गया। उधर, केबल जलने से पूरे जिले की बीएसएनएल की वाईफाई सेवा भी ध्वस्त हो गई।

ये भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय ने सात विषयों में जारी किया पीएचडी प्रवेश परीक्षा परिणाम