बरेली: आंवला में सत्यगुरू खाद भंडार पर छापा, खाद-बीज के भरे नमूने

बरेली: आंवला में सत्यगुरू खाद भंडार पर छापा, खाद-बीज के भरे नमूने

बरेली, अमृत विचार। जिले में खाद, बीज की गुणवत्ता को परखने के लिए कृषि विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ कई दुकानों पर छापेमारी की। आंवला कस्बे में खाद भंडार की दुकान पर छापा मारकर टीम ने उर्वरक एवं बीज …

बरेली, अमृत विचार। जिले में खाद, बीज की गुणवत्ता को परखने के लिए कृषि विभाग की ओर से छापेमारी की जा रही है। इसी कड़ी में शुक्रवार को जिला कृषि अधिकारी ने टीम के साथ कई दुकानों पर छापेमारी की। आंवला कस्बे में खाद भंडार की दुकान पर छापा मारकर टीम ने उर्वरक एवं बीज का नमूना भरा है।

यह भी पढ़ें- बरेली: इंजीनियर बिहार तो टेक्नीशियन चले गए शाहजहांपुर, ई-बस धमाके की जांच ठप

निर्धारित दर पर ही बिक्री किए जाने की चेतावनी भी दी है। जिला कृषि अधिकारी धीरेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि किसानों को डीएपी, एनपीके के उर्वरक की रबी फसलों की बुवाई के लिए निर्धारित मूल्य पर बिक्री हो सके, इसके लिए लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। बताया कि शुक्रवार को बझेड़ा गांव के एक किसान से सूचना मिलने पर आंवला कस्बे में सत्यगुरू खाद भंडार की दुकान पर छापेमारी की गई, जहां पर उर्वरक और बीज का नमूना भरा गया है।

आंवला कस्बे में ही कई अन्य दुकानों पर पहुंचकर जांच पड़ताल करते हुए तय दामों पर ही बिक्री करने की हिदायत दी गई है। बताया कि खाद, बीज के भरे गए नमूनों की गुणवत्ता को परखने के लिए प्रयोगशाला भेजा जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कोई भी विक्रेता या समिति सचिव निर्धारित बिक्री दर से अधिक मूल्य पर उर्वरक की बिक्री करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

कहा कि इसकी सूचना कोई भी जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 9412851823 पर दे सकता है। मामले में कार्रवाई की जाएगी। जिला कृषि अधिकारी ने किसानों से भी अपील की है कि अगर वह किसी भी उर्वरक क्रेंद्र पर जा रहे हैं तो अपने आधार, खताैनी की छायाप्रति लेकर जरूर जाएं। पीओएस मशीन पर अंगूठे की छाप लगाकर उर्वरक के मूल्य की रसीद भी लें।

यह भी पढ़ें- बरेली: सर्दी शुरू होते ही ऊन के बढ़ गए दाम, महंगा पड़ेगा स्वेटर बुनवाकर पहनना