लखनऊ : बाइक सवार ने महिला के गले से लूटी चेन

अमृत विचार, लखनऊ। इंदिरानगर में दूध लेकर घर लौट रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। शोर-शराबा के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इन्दिरानगर के शक्ति …
अमृत विचार, लखनऊ। इंदिरानगर में दूध लेकर घर लौट रही महिला के गले से बाइक सवार बदमाश ने झपट्टा मारकर सोने की चेन लूट ली। शोर-शराबा के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
इन्दिरानगर के शक्ति विहार कॉलोनी निवासी लक्ष्मी देवी (35) ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मंगलवार की सुबह घर के पास स्थित दुकान से दूध लेकर घर लौट रही थी। अचानक पीछे से आए बाइक सवार बदमाश ने झपट्टे मारकर चेन लूट कर मौके से फरार हो गए। इंस्पेक्टर गाजीपुर मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
अधिवक्ता की कार चोरी
आलमबाग कोतवाली क्षेत्र स्थित भीम नगर में घर के बाहर खड़ी अधिवक्ता की कार चोरी हो गयी। शिकायत के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। भीम नगर निवासी संजय गुप्ता ने बताया कि वह पेशे से अधिवक्ता है।
उनका दोस्त मोहम्मद फिरोज निवासी लक्ष्मणपुरी फैजाबाद रोड अपने रिश्तेदार को चारबाग स्टेशन छोड़कर देर रात पटेल नगर आलमबाग में अपने रिश्तेदार के घर के बाहर गाड़ी खड़ी करके उन्हें चाभी देकर चला गया था। अगले दिन सुबह जब वह कार लेने गये तो घर के बाहर से कार चोरी हो चुकी थी। पुलिस घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
यह भी पढ़ें:- बिजनौर: चेन लूट और भाजपा नेता के भाई को गोली मारने के आरोपी पकड़े