हमारे पास आत्मविश्वास है क्योंकि हमारी टीम में दिग्गज खिलाड़ी हैं: इंग्लैंड टीम कप्तान जोस बटलर

हमारे पास आत्मविश्वास है क्योंकि हमारी टीम में दिग्गज खिलाड़ी हैं: इंग्लैंड टीम कप्तान जोस बटलर

ब्रिसबेन। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि उनकी टीम आयरलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बारे में ज्यादा नहीं सोचता क्योंकि उन्हें पता है कि मौजूदा टी20 विश्व कप में वापसी करने के लिए उनके पास आत्मविश्वास और टीम है। इंग्लैंड की टीम 26 अक्टूबर को आयरलैंड से …

ब्रिसबेन। इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि उनकी टीम आयरलैंड के खिलाफ मिली करारी हार के बारे में ज्यादा नहीं सोचता क्योंकि उन्हें पता है कि मौजूदा टी20 विश्व कप में वापसी करने के लिए उनके पास आत्मविश्वास और टीम है। इंग्लैंड की टीम 26 अक्टूबर को आयरलैंड से हार के बाद दबाव में थी लेकिन उसने मंगलवार को यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ 20 रन से जीत के साथ सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीदों को जीवंत रखा।

बटलर ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने पिछले खराब प्रदर्शन (आयरलैंड से हार) के बारे में बहुत ज्यादा नहीं सोचा था, हमारे पास अंतिम एकादश में और टीम में दिग्गज खिलाड़ी हैं। हमने आज जो आत्मविश्वास दिखाया, वह हमारे पास था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी बल्लेबाजी में गहराई है, मुझे लगता है कि विकेट थोड़ा मुश्किल था विशेषकर स्पिन के खिलाफ।

मुझे लगता कि एलेक्स हेल्स ने अच्छा योगदान दिया। यह सब साझेदारी के बारे में है, किसी दिन वह अच्छी पारी खेलेगा और किसी दिन मेरी बारी होगी।’’ बटलर को 47 गेंद में 73 रन की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इंग्लैंड के कप्तान ने कहा, ‘‘यह एक क्रूर टूर्नामेंट है। पिछले साल दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैच में से चार जीतने के बावजूद बाहर हो गई थी।

यह विश्व कप है, इसमें दबाव होगा और सबसे अच्छी टीमें ही दबाव में सफल होती हैं।’’ बटलर ने कहा कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का उनका फैसला सही था। उन्होंने कहा, ‘‘हम 160-165 रन को लक्ष्य बनाकर चल रहे थे लेकिन हम उससे आगे बढ़ने में कामयाब रहे। हमें पहले बल्लेबाजी करते हुए सफलता मिली है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबलों में हमने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत दर्ज की।’’ बटलर ने कहा, ‘‘आज हमारे लिए पहले बल्लेबाजी करना सही विकल्प था। पिच थोड़ी नम थी।

अब सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण हमें श्रीलंका के खिलाफ (अगले मैच में) जीत हासिल करने की जरूरत है।’’ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने स्वीकार किया कि इंग्लैंड की टीम ने बेहतर खेल दिखाया। विलियमसन ने कहा, ‘‘इंग्लैंड ने जिस तरह से खेला उसके लिए उन्हें श्रेय जाता है। उन्होंने हमें दबाव में डाल दिया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बना लिए।

हमने मुकाबले को करीबी करने का प्रयास किया लेकिन जिस तरह से उन्होंने गेंदबाजी की उसका श्रेय उन्हें जाता है।’’ विलियमसन ने पावरप्ले में आठ रन के निजी स्कोर पर बटलर का कैच टपकाया। उन्होंने कहा, ‘‘आप ऐसा नहीं करना चाहते (बटलर का कैच छोड़ना), वह आपकी मुसीबत बढ़ाएगा। उसने बड़े मैच में शानदार पारी खेली।’’

ये भी पढ़ें:- ICC T20 World Cup : जोस बटलर ने खेली तूफानी पारी, इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 20 रनों से हराकर सेमीफाइनल की उम्मीद जिंदा रखी