अयोध्या: मैंगो बेल्ट तक पहुंचे प्रॉपर्टी डीलर, बाग उजाड़ करा रहे प्लाटिंग

सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। जिले में सक्रिय प्रॉपर्टी डीलर अब सोहावल तहसील की मैगो बेल्ट तक जा पहुंचे हैं। यहां बड़ी तेजी के साथ पेड़ों की कटान कर प्लाटिंग की जा रही है। स्थिति अब यह है कि मैगो बेल्ट क्षेत्र के कई भू-भाग में पेड़ों को काट कर प्लाटिंग कर दी गई है। यह …
सोहावल/ अयोध्या, अमृत विचार। जिले में सक्रिय प्रॉपर्टी डीलर अब सोहावल तहसील की मैगो बेल्ट तक जा पहुंचे हैं। यहां बड़ी तेजी के साथ पेड़ों की कटान कर प्लाटिंग की जा रही है। स्थिति अब यह है कि मैगो बेल्ट क्षेत्र के कई भू-भाग में पेड़ों को काट कर प्लाटिंग कर दी गई है। यह सब तहसील प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है। वन विभाग, तहसील प्रशासन से गठजोड़ कर प्रॉपर्टी डीलर तेजी के साथ इलाके में अपना वर्चस्व स्थापित करते जा रहे हैं।
सोहावल तहसील मैंगो बेल्ट क्षेत्र घोषित होने के बावजूद यहां हरे भरे आम के पेड़ों के बागों को काटकर प्लाटिंग कर बेचने का मामला सामने आया है। किसानों द्वारा अपनी जरूरतों को लेकर एक पेड़ काटने पर हड़कंप मचाने वाली पुलिस, तहसील, वन तथा उद्यान विभाग के नाक के नीचे पूरा खेल हो रहा है लेकिन सब अनदेखा किए बैठें हैं।
प्रतिबंधित फल पट्टी क्षेत्र में लकड़ी की कटान एवं उसके बाद रजिस्ट्री कर राजस्व विभाग द्वारा दाखिल – खारिज करने की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है। अधिकारियो की मिली भगत से राजस्व की हानि कर भू एवं वन माफियाओ की बल्ले बल्ले है। सूत्रों के अनुसार लगभग एक वर्ष से कम समय मे रौनाही, सोहावल व ढेमवा सड़क के किनारे की दर्जनों बाग इनका शिकार हो चुकी है। जबकि नियम यह है कि फल पट्टी क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कटान अथवा निर्माण आदि नहीं किया जा सकता है।
इसकी शिकायत लोगों द्वारा तहसील प्रशासन से की गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। जबकि क्षेत्र की फल पट्टी का एक बड़ा क्षेत्र इसकी जद में आ चुका है। इस बाबत एसडीएम मनोज श्रीवास्तव का कहना है कि कुछ स्थानों पर कटान की सूचना मिली है। यदि कोई शिकायत आती है तो संबधित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में उद्यान विभाग को जानकारी दी गई है।