AUS vs IRE T20 WC : एरोन फिंच का अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए पांच विकेट पर 179 रन

ब्रिसबेन। कप्तान एरोन फिंच की 44 गेंद में 63 रन की अर्धशतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए सोमवार को यहां टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 179 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया ने तीसरे ही ओवर …
ब्रिसबेन। कप्तान एरोन फिंच की 44 गेंद में 63 रन की अर्धशतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरूआत से उबरते हुए सोमवार को यहां टी20 विश्व कप के महत्वपूर्ण मैच में आयरलैंड के खिलाफ पांच विकेट पर 179 रन का प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद आस्ट्रेलिया ने तीसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (03) का विकेट गंवा दिया था, जिसके बाद फिंच ने तेज बल्लेबाजी की और 38 गेंद में अर्धशतक पूरा किया।
A good finish from Tim David and Matthew Wade help Australia set a target of 180 ?
Will Ireland chase it down?
T20WorldCup | #AUSvIRE | ?: https://t.co/CW4eQlDZGZ pic.twitter.com/gEbePntvcw
— ICC (@ICC) October 31, 2022
आस्ट्रेलियाई कप्तान का आठ पारियों में यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक है। फिंच ने मार्कस स्टोइनिस के साथ मिलकर 70 रन की भागीदारी निभायी जो महज 36 गेंद में बनी। स्टोइनिस ने 25 गेंद में 35 रन का योगदान दिया। लेकिन फिंच 17वें ओवर में आयरलैंड के तेज गेंदबाज बैरी मैकार्थी (29 रन देकर तीन विकेट) का तीसरा शिकार बने जिससे गत चैम्पियन टीम ‘डेथ ओवरों’ में उम्मीद के मुताबिक रन नहीं जुटा सकी।
Aaron Finch brings up a wonderful half-century ?#T20WorldCup | #AUSvIRE | ?: https://t.co/CW4eQlDZGZ pic.twitter.com/5qXGfVhmug
— ICC (@ICC) October 31, 2022
बायें हाथ के स्पिनर जॉर्ज डॉकरेल (चार ओवर में 24 रन) ने 18वें ओवर में महज तीन रन दिये जबकि बायें हाथ के तेज गेंदबाज जोश लिटिल (21 रन देकर दो विकेट) ने भी अच्छी गेंदबाजी की और 19वें ओवर में स्टोइनिस को आउट कर महज चार रन दिये। मैकार्थी ने फिंच के अलावा वॉर्नर और मिशेल मार्श (28 रन) के विकेट झटके। पर अंतिम ओवर में टिम डेविड ने दो चौके जड़कर 10 गेंद में नाबाद 15 रन बनाकर स्कोर बढ़ाने में मदद की। सेमीफाइनल की उम्मीद जीवंत रखने के लिये बड़ी जीत हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरी मौजूदा चैम्पियन ने सतर्क शुरूआत की, पर वॉर्नर फिर सस्ते में पवेलियन लौट गये। मैकार्थी की शार्ट गेंद पर यह स्टार सलामी बल्लेबाज शार्ट फाइन लेग पर कैच देकर आउट हुआ जिससे टी20 विश्व कप में इस आस्ट्रेलियाई का लचर प्रदर्शन जारी रहा। बायें हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने अभी तक टी20 विश्व कप के तीन मैचों में 5, 11 और 3 रन बनाये हैं।
Toss news from the Gabba ?
Ireland have won the toss and opted to bowl against Australia.#AUSvIRE | ?: https://t.co/CW4eQlExwx pic.twitter.com/m7MHGanFJE
— ICC (@ICC) October 31, 2022
आपको बता दें की आयरलैंड के कप्तान एंडी बॉलबिर्नी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आईसीसी टी20 विश्व कप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया ने एक बदलाव करते हुए एश्टन एगर की जगह एडम जंपा को टीम में शामिल किया है। आयरलैंड ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।
जानें दोनों टीमों की प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वार्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एडम जम्पा, मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड।
आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), लोर्कन टकर (विकेटकीपर), हैरी टेक्टर, कर्टिस कैंफर, जॉर्ज डॉकरेल, गैरेथ डेलानी, मार्क अडायर, बैरी मैकार्थी, फिओन हैंड, जोशुआ लिटिल।
ये भी पढ़ें : T20 World Cup : ‘ये मेरी प्राइवेसी में घुसपैठ’, ऑस्ट्रेलिया में विराट कोहली के कमरे का वीडियो वायरल