बरेली: 25वें वैवाहिक परिचय सम्मेलन में बिना दहेज के तय हुए नौ रिश्ते
बरेली, अमृत विचार। ब्राह्मण कल्याण समिति की ओर से निजी बैंक्वेट हाल में रविवार को ब्राह्मण युवक-युवती के 25वें वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान सरस्वती वंदना के साथ स्वस्तिवाचन के बाद श्री टीबरी नाथ सामवेद संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने वेद मंत्रों का पाठ किया। जिसके बाद मंच से युवक व युवतियों ने परिचय …
बरेली, अमृत विचार। ब्राह्मण कल्याण समिति की ओर से निजी बैंक्वेट हाल में रविवार को ब्राह्मण युवक-युवती के 25वें वैवाहिक परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस दौरान सरस्वती वंदना के साथ स्वस्तिवाचन के बाद श्री टीबरी नाथ सामवेद संस्कृत विद्यालय के छात्रों ने वेद मंत्रों का पाठ किया। जिसके बाद मंच से युवक व युवतियों ने परिचय दिया। वहीं, अभिभावकों के विवरण के अनुसार उचित सामंजस्य में बिना दहेज के नौ रिश्ते तय हुए। कार्यक्रम में ही ब्राह्मण युवक-युवती वैवाहिक परिचय पुस्तिका स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
ये भी पढ़ें- जिला अस्पताल में कई स्थानों पर पनप रहा डेंगू-मलेरिया का लार्वा, जिम्मेदार कर रहे अनदेखी
बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे श्रीश्री 1008 निरंजन पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने बताया कि अच्छा वर वधू खोजने में निश्चित ही यह सहायक सिद्ध होगा। साथ ही दहेज रहित विवाह योग्य प्रोत्साहन भी मिलेगा ब्राह्मण कल्याण समिति ने ऐसे नव जोड़ों को जो यहां तय हुए हैं बसंत पंचमी के दिन उनका विवाह कराने का निर्णय भी लिया है। इस दौरान महापौर डा. उमेश गौतम, बिथरी चैनपुर विधायक डा. राघवेंद्र शर्मा ने कार्यक्रम की सरहाना की।
समिति के संरक्षक डा. अनिल शर्मा ने बताया कि आज के समय में अच्छा वर ढूंढना बहुत कठिन होता है इस वैवाहिक सम्मेलन से एक ही स्थान पर अनेक वर आकर अपना परिचय देते हैं। जिससे अभिभावक अपनी कन्या के लिए योग्य वर कम समय में एक ही स्थान पर प्राप्त कर लेते हैं। आज समाज की आवश्यकता है कि बिना समय गवाएं ऐसे आयोजनों द्वारा विवाह के लिए वर खोजने की कठिन समस्या का सरलता से समाधान किया जा सकता है।
कार्यक्रम संयोजक मयंक शंखधार ने आए हुए लोगों को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह दिया। समिति के अध्यक्ष महेश चंद शर्मा ने सभी आगंतुकों का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। उक्त कार्यक्रम का संचालन डा. गोविंद दीक्षित, मोना शर्मा ने किया। इस अवसर पर पंडित विष्णु देव पाठक, पंडित अरविंद गौड़, पंडित अनुपम कौशिक, मुनेश अग्निहोत्री, अशोक शुक्ला, प्रियंका पाराशरी, अनिल शर्मा, अनिल मिश्रा, डा. अभिनव भारद्वाज, देवेंद्र मिश्रा, अजय राज शर्मा, अनिल मुनि, पूनम शर्मा, एके वशिष्ठ, आशीष कुमार, दीपक शर्मा, नीलकंठ खंतवाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: डूबते सूर्य की उपासना कर महिलाओं ने की सौभाग्य की कामना