लौहपुरुष जयंती : बाइक रैली निकाल दिया एकता का संदेश

लौहपुरुष जयंती : बाइक रैली निकाल दिया एकता का संदेश

बांदा, अमृत विचार। सरदार पटेल संस्थान एवं बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एकता बाइक रैली का आयोजन हुआ। आम जनमानस को एकता का संदेश देते हुए सरदार पटेल संस्थान से आरंभ हुई बाइक रैली ने शहर का भ्रमण …

बांदा, अमृत विचार। सरदार पटेल संस्थान एवं बुंदेलखंड कुर्मी कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में भारत रत्न लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती की पूर्व संध्या पर एकता बाइक रैली का आयोजन हुआ। आम जनमानस को एकता का संदेश देते हुए सरदार पटेल संस्थान से आरंभ हुई बाइक रैली ने शहर का भ्रमण किया।

अखंड भारत के महानायक भारतरत्न लौहपुरुष पूर्व गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार दोपहर मुक्तिधाम क्योटरा स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल सेवा संस्थान से एकता बाइक रैली का आयोजन किया गया, जो कचेहरी अशोक लाट, राणा प्रताप चौक, कालूकुआं चौराहा, चमरौडी चौराहा, लोहिया पुल के नीचे से बाबूलाल चौराहा, खूंटी चौराहा होते हुए नरैनी रोड स्थित सरदार बल्लभ भाई पटेल पार्क में सम्पन्न हुई।

बाइक रैली में तकरीबन पांच सैकड़ा बाइक शामिल रहीं। बाइक रैली का शुभारंभ मातृशक्ति ने हरी झंडी दिखाकर किया। नरैली रोड स्थित सरदार पटेल पार्क में 147वीं जयंती के अवसर पर मोमबत्तियां प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई। वहीं पर लौहपुरुष की 147वीं जयंती पर 147 दीप प्रज्वलित कर एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर कृष्णेंद्र पटेल, दिनेश पटेल, विद्याभूषण पटेल, यशवंत पटेल, अवधेश पटेल समेत समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोग शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:- बाइक रैली : डीआईजी बोले, हमारी एकता ही देश की मजबूती

ताजा समाचार

वरिष्ठ भाजपा नेता अन्नू गुप्ता इटावा के जिलाध्यक्ष घोषित; समर्थकों में दौड़ी खुशी की लहर
UP BJP List: भाजपा ने जारी की यूपी के नए जिलाध्यक्षों की लिस्ट, बहराइच में बृजेश पांडेय फिर बने जिलाध्यक्ष
Breaking ::: प्रेमिका की हत्या करने के बाद थाने पहुंचा प्रेमी , बोला कि रेलवे ट्रैक पर फेंक दी है युवती की लाश
बरेली वाले मौलाना की नजर में अब शमी की बेटी गुनहगार ! मनाया था होली का त्योहार
कानपुर में गंगा में डूबे PAC जवान का तीसरे दिन मिला शव; होली के दिन बुढ़िया घाट पर स्नान करने आए थे...परिजन बदहवास
पाकिस्तान में सुरक्षाबलों की बस के पास बम विस्फोट, पांच लोगों की मौत...10 लोग घायल