अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं को लेकर खोला मोर्चा

अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज की अव्यवस्थाओं को लेकर खोला मोर्चा

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा में स्थापित मेडिकल कालेज के संचालित होने के बाद भी वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं से लोगों में खासी नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि मेडिकल कालेज में ना तो अब तक आपरेशन थिएटर का निर्माण पूरा हो पाया है और ना ही सामान्य आपरेशन शुरू हो पाएं हैं। ऐसे में …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। अल्मोड़ा में स्थापित मेडिकल कालेज के संचालित होने के बाद भी वहां व्याप्त अव्यवस्थाओं से लोगों में खासी नाराजगी है। स्थानीय लोगों ने कहा है कि मेडिकल कालेज में ना तो अब तक आपरेशन थिएटर का निर्माण पूरा हो पाया है और ना ही सामान्य आपरेशन शुरू हो पाएं हैं। ऐसे में रोगियों को मेडिकल कालेज का कोई फायदा नहीं मिल रहा है। स्थानीय लोगों ने कालेज प्रबंधन को एक सप्ताह के अंदर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का अल्टीमेटम दिया है।

अल्मोड़ा स्थित मेडिकल कालेज में दूसरे सत्र की कक्षाएं संचालित होने वाली हैं। लेकिन मेडिकल कालेज में रोगियों के लिए सुविधाएं ना के बराबर हैं। डीएम वंदना सिंह के आदेश के बाद भी अभी तक यहां ओटी का निर्माण पूरा नहीं हो पाया है। जबकि सामान्य आपरेशन भी नहीं किए जा रहे हैं। जिस कारण गंभीर रोगियों को अब भी बड़े महानगरों के निजी अस्पतालों में उपचार के लिए जाना पड़ रहा है।

पूर्व प्रधान हरीश कनवाल ने कहा है कि मेडिकल कालेज की अवस्थापना में घोर लापरवाही बरती जा रही है। जिस कारण रोगियों के लिए मेडिकल कालेज महज सफेद हाथी साबित हो रहा है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कालेज में संसाधनों की व्यवस्था करने में बरती जा रही लापरवाही के कारण लोगों में आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है।
पूर्व ग्राम प्रधान राधा देवी, हरीश रावत, मनोज सनवाल, अर्जुन बिष्ट, विनोद कनवाल, त्रिलोक सिंह आदि ने मेडिकल कालेज प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शीघ्र व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं की गई तो नगर के लोग सामूहिक रूप से उग्र आंदोलन शुरू कर देंगे।

ऑल इंडिया कोटे में केवल एक प्रवेश
अल्मोड़ा।  मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में ऑल इंडिया कोटे की पहले चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया पूरी हो गई है। शुक्रवार को काउंसलिंग में एक भी अभ्यर्थी प्रवेश को नहीं पहुंचा। जबकि बीते दिन एक मात्र अभ्यर्थी ने ऑल इंडिया कोटे के तहत प्रवेश लिया। अब दूसरे चरण की काउंसलिंग नवंबर में शुरू होगी। मेडिकल कॉलेज अल्मोड़ा में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की सौ सीटों के लिए इन दिनों प्रवेश प्रक्रिया चल रही है। पांच दिनों से चली आ रही काउंसिलिंग के अंतिम दिवस शुक्रवार को कोई भी अभ्यर्थी प्रवेश के लिए नहीं पहुंचा। प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा ने बताया कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग नवंबर में शुरू की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऑल इंडिया कोटे के तहत 14 सीटें अभी रिक्त हैं।