बाइडेन के आर्थिक सलाहकार बयान जारी, कहा- अमेरिका में आर्थिक पुनरुद्धार के संकेत, मंदी की आशंका नहीं
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रमुख आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार की ओर संकेत करते हैं और किसी मंदी की आशंका को खत्म करते हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था जुलाई से सितंबर के दौरान उम्मीद से कहीं बेहतर 2.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। इस …
वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के प्रमुख आर्थिक सलाहकार ने कहा है कि सितंबर तिमाही के जीडीपी आंकड़े अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार की ओर संकेत करते हैं और किसी मंदी की आशंका को खत्म करते हैं। अमेरिकी अर्थव्यवस्था जुलाई से सितंबर के दौरान उम्मीद से कहीं बेहतर 2.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।
इस तरह लगातार दो तिमाहियों से आर्थिक संकुचन का चक्र बीती तिमाही में टूट गया। उम्मीद है कि अब उच्च मुद्रास्फीति और ब्याज दरों में बढ़ोतरी पर काबू पा लिया जाएगा। व्हाइट हाउस की आर्थिक सलाहकार परिषद के सदस्य जैरेड बर्नस्टीन ने पीटीआई-भाषा से कहा, ”मुझे लगता है, हमारे यहां कुछ ठोस तेजी है।
यह एक ठोस वृद्धि दर है और इसका मतलब है कि इस साल की तीसरी तिमाही में अर्थव्यवस्था का विस्तार हुआ है।” बर्नस्टीन का मानना है कि जीडीपी रिपोर्ट अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी की ओर संकेत करती है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी की दर 3.5 फीसदी है, हर महीने हजारों नौकरियां पैदा हुईं और तीसरी तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 2.6 प्रतिशत रही। इनमें से कोई भी आंकड़ा मंदी का संकेत नहीं करता है।
ये भी पढ़ें:- मस्क ने खरीदा ट्विटर, सोशल मीडिया पर आई ‘मीम्स’ की बाढ़