सड़क दुर्घटना : खम्बे से टकराई बाइक, एक की मौत, दूसरा घायल

अमृत विचार, हमीरपुर। मौदहा कस्बे में तहसील मार्ग पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिसमें एक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे को हल्की चोटें आईं हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस …
अमृत विचार, हमीरपुर। मौदहा कस्बे में तहसील मार्ग पर गुरुवार को सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिसमें एक की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि दूसरे को हल्की चोटें आईं हैं। इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा है।
थाना कुरारा के ग्राम जल्ला निवासी वीर प्रताप (27) पुत्र राजबहादुर प्रजापति व रेशू (20) पुत्र जय सिंह गुरुवार को जनपद जालौन के कुसमरा प्रधान विनोद कुशवाहा के बुलावे पर कोतवाली क्षेत्र के मकरांव गांव गए थे। वहां दाबत खाकर वीर प्रताप अपने साथी के साथ किसी काम से मौदहा निकल गए। देर रात वापस अपने गांव लौटते तहसील मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक एक बिजली के खंभे से जा टकराई। जिसमें वीर प्रताप गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं रेशू को हल्की चोटें आईं। कोतवाली पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से कस्बे की सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक देख वीर प्रताप को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान वीर प्रताप की मौत हो गई। इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा है साथ ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वीर प्रताप तीन भाइयों व एक बहन में सबसे बड़ा अविवाहित था। उसकी छोटी बहन पुलिस में है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।
यह भी पढ़ें:- दर्दनाक : सड़क हादसे में दो लोगों ने गंवाई जान