बरेली: आईडीएसपी की उदासीनता, लगातार हो रहीं बुखार से मौतें
बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। देहात क्षेत्र में लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है। सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में संदिग्ध बुखार से ग्रसित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते दिनों से मरीज की मौतें भी हो रही …
बरेली, अमृत विचार। जिले में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़ने से हालात गंभीर होते जा रहे हैं। देहात क्षेत्र में लगातार स्थिति बिगड़ती जा रही है। सरकारी के साथ ही निजी अस्पतालों में बड़ी संख्या में संदिग्ध बुखार से ग्रसित मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं बीते दिनों से मरीज की मौतें भी हो रही हैं। इन मरीजों की निगरानी की जिम्मेदारी आईडीएसपी यूनिट की है, लेकिन कहां कितने मरीजों की मौत हुई है इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। हालांकि स्वास्थ्य अफसरों का तर्क है कि मरीज में डेंगू की पुष्टि होने के बाद संबंधित अस्पताल को पोर्टल पर इसकी जानकारी देनी होती है। सभी अस्पतालों को पूर्व में ही नोटिस जारी कर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें- बरेली: किला में लो वोल्टेज और ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान, पुराने शहर में 2 घंटे की कटौती
आंवला में संदिग्ध बुखार से युवक की मौत
ब्लॉक मझगवां की ग्राम पंचायत गैनी में संदिग्ध बुखार के चलते एक ग्रामीण युवक दीपक मौर्य की मौत हो गई। बुखार का प्रकोप इस कदर हावी है कि घर-घर में लोग बीमार हैं। हालांकि सरकारी अभिलेखों के अनुसार डेंगू की पुष्टि मात्र दो दर्जन लोगों में ही हुई है। लेकिन निजी लैब में जांच करवा कर ग्रामीण निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं। सामुदायिक केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डा. वैभव ने बताया लगातार निगरानी की जा रही है जिन इलाकों में डेंगू के मरीज सामने आए हैं वहां शिविर लगाकर जांच भी की जा रही है।
बुखार की चपेट में आए युवक की मौत
पिछले एक सप्ताह में यहां बुखार की चपेट में आने से छह लोगों की मौत हो चुकी हैं। मंगलवार को गांव के सुरेंद्र कश्यप (50) ने कई हफ्ते से बीमार थे। परिजन उनकी हालत बिगड़ने पर अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इससे पहले क्योलड़िया के राजकुमार, ख्वाज अहमद, रियाजुल हसन की पत्नी परवीन, नत्थो देवी और नदीम की मौत हो चुकी है। मौतों की सूचना पर सीएमओ डॉ. बलवीर ने सीएचसी क्योलड़िया पहुंच कर प्रभारी चिकित्सक डा. मुगीस को निगरानी कर उचित इलाज और जांचें करने के निर्देश दिए हैं। ग्राम प्रधान पति रविंद्र गंगवार ने गांव में फॉगिंग कराई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: महिला स्टाफ मनाने गईं भाई दूज, ओपीडी में मरीज हुए परेशान