बरेली: भाई दूज पर्व को लेकर बस अड्डे से लेकर जंक्शन तक रही भारी भीड़

बरेली: भाई दूज पर्व को लेकर बस अड्डे से लेकर जंक्शन तक रही भारी भीड़

बरेली, अमृत विचार। भाई दूज को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों से पुराना रोडवेज, सेटेलाइट व रेलवे जंक्शन तक भीड़ देखी गई। जहां बसों के इंतजार में यात्री खड़े नजर आए। सुबह से ही महिलाएं अपने भाई के पास जाने के लिए आती-जाती नजर आई। ये भी पढ़ें- बरेली: बेहिसाब खोदाई कर गहरे गड्ढों को …

बरेली, अमृत विचार। भाई दूज को लेकर शहर के प्रमुख चौराहों से पुराना रोडवेज, सेटेलाइट व रेलवे जंक्शन तक भीड़ देखी गई। जहां बसों के इंतजार में यात्री खड़े नजर आए। सुबह से ही महिलाएं अपने भाई के पास जाने के लिए आती-जाती नजर आई।

ये भी पढ़ें- बरेली: बेहिसाब खोदाई कर गहरे गड्ढों को दे दिया अमृत सरोवर का नाम, जानें पूरा मामला

मिठाइयों की दुकान पर भी भारी भीड़ रही। कुछ लोगों ने बुधवार को भी भाई दूज का पर्व मनाया था, लेकिन गुरुवार को ज्यादा जगह मनाया गया। जिस कारण यात्रियों की शहर में काफी भीड़ रही। बहनों ने तिलक कर भाइयों की लंबी उम्र की दुआ मांगी और उनका मुंह मीठा करा कर उनसे उपहार लिया। भाइयों द्वारा दिए गए उपहार पाकर बहनों के चेहरे खिल उठे।

ये भी पढ़ें- MJPRU: परास्नातक में 14 हजार पंजीकरण, जल्दी करें अप्लाई, पांच दिन बचे शेष