बरेली: प्रशासन की नाक के नीचे बिना मंजूरी चल रहा था मेला, मुकदमा होगा दर्ज

बरेली: प्रशासन की नाक के नीचे बिना मंजूरी चल रहा था मेला, मुकदमा होगा दर्ज

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। चंदपुर काजियांन गांव में सय्यद साहब की मजार पर बगैर परमिशन चल रहे मेले के आयोजन की सूचना पर पहुंचे सीओ सेकेंड आशीष प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर सीबीगंज सतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मेले की परमिशन मांगी। ये भी पढ़ें- बरेली: घरों में हुई विधि-विधान से गोवर्धन …

बरेली/सीबीगंज, अमृत विचार। चंदपुर काजियांन गांव में सय्यद साहब की मजार पर बगैर परमिशन चल रहे मेले के आयोजन की सूचना पर पहुंचे सीओ सेकेंड आशीष प्रताप सिंह और इंस्पेक्टर सीबीगंज सतीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मेले की परमिशन मांगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: घरों में हुई विधि-विधान से गोवर्धन पूजा, किया था आज के दिन भगवान ने इंद्रदेव का मानमर्दन

आयोजक इरशाद मेले की परमिशन नहीं दिखा पाया जिस पर पुलिस ने मेला रोक कर वहां का सामान हटाने को कहा। बाहर से आए दुकानदारों ने पुलिस बल की मौजूदगी में अपना सामान समेटना शुरू कर दिया। सीओ सेकंड आशीष प्रताप सिंह ने बताया कि बिना अनुमति मेले का आयोजन किया जा रहा था। आयोजक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली: मंदिर की बाउंड्री वॉल क्षतिग्रस्त होने पर भड़के ग्रामीण, पुलिस ने शांत कराया मामला