जियो ने की नाथद्वारा में 5G वाई-फाई सेवा की शुरुआत

जियो ने की नाथद्वारा में 5G वाई-फाई सेवा की शुरुआत

जयपुर। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने शनिवार को राजस्थान के नाथद्वारा में 5जी नेटवर्क पर आधारित वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत की। कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने नाथद्वारा में 5जी वाली वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत की। इसके पहले उन्‍होंने अपनी पत्नी श्लोका के साथ श्रीनाथजी मंदिर में …

जयपुर। देश की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड ने शनिवार को राजस्थान के नाथद्वारा में 5जी नेटवर्क पर आधारित वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत की। कंपनी के चेयरमैन आकाश अंबानी ने नाथद्वारा में 5जी वाली वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत की। इसके पहले उन्‍होंने अपनी पत्नी श्लोका के साथ श्रीनाथजी मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

ये भी पढ़ें – झारखंड: वन अधिकारी ने किया पक्षियों की 146 प्रजातियों की पहचान

कंपनी के अनुसार, ‘जियो ट्रू 5जी’ नेटवर्क पर चलने वाली वाई-फाई सेवाओं की शुरुआत नाथद्वारा से हो गई है। यह सेवा शैक्षणिक संस्थानों, धार्मिक स्थानों, रेलवे स्टेशनों, बस स्टैंड और वाणिज्यिक गतिविधियों के केंद्रों में दी जाएगी। जियो उपयोकताओं को यह वाई-फाई सेवा ‘जियो वेलकम ऑफर’ अवधि के दौरान मुफ्त में मिलेगी। दूसरा नेटवर्क इस्तेमाल करने वाले भी जियो 5जी वाई-फाई का सीमित इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस बयान के मुताबिक, चेन्नई में जियो की ट्रू 5जी सेवा भी शुरू हो गई है। हाल ही में दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी में भी 5जी सेवा शुरू की गई थी। जल्द ही दूसरे शहरों में भी जियो 5जी सेवा शुरू करने के लिए रिलायंस जियो पूरी कोशिश में लगी हुई है। इस अवसर पर अंबानी ने कहा, “भगवान श्रीनाथ जी की कृपा से नाथद्वारा में जियो ट्रू 5जी की सेवा के साथ 5जी वाली वाई-फाई सेवा की शुरुआत हो रही है।

हमारी कोशिश है कि दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और वाराणसी की तरह देश के कोने-कोने तक जियो की ट्रू 5जी सेवा जल्द चालू हो। श्रीनाथ जी के आशीर्वाद से नाथद्वारा और चेन्नई भी आज से जियो ट्रू 5जी सिटी बन गए हैं।“ हालांकि जियो ने अपनी 5जी सेवा की वाणिज्यिक शुरुआत की अभी घोषणा नहीं की है।

ये भी पढ़ें – चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रिलायंस का रेवेन्यू 32.4 फीसदी बढ़कर 253,497 करोड़ रुपए रहा

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर