कलयुगी पिता की काली करतूत, 9 साल की बेटी के साथ किया गंदा काम

कलयुगी पिता की काली करतूत, 9 साल की बेटी के साथ किया गंदा काम

अलवर। राजस्थान में अलवर के बहरोड क्षेत्र के एक गांव में क़लयुगी पिता ने अपनी ही नौ वर्षीय बेटी के साथ गलत काम करने का मामला सामने आया है। ये भी पढ़ें- क्या है वेरिएंट XBB? फिर आ सकती है कोरोना की नई लहर, WHO ने चेताया जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बहरोड में समन्वयक …

अलवर। राजस्थान में अलवर के बहरोड क्षेत्र के एक गांव में क़लयुगी पिता ने अपनी ही नौ वर्षीय बेटी के साथ गलत काम करने का मामला सामने आया है।

ये भी पढ़ें- क्या है वेरिएंट XBB? फिर आ सकती है कोरोना की नई लहर, WHO ने चेताया

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बहरोड में समन्वयक चाईल्ड लाईन विभाग अलवर के मुकेश कुमार गुर्जर ने मामला दर्ज करवाया। जिसमें बताया की गुरुवार सुबह करीब 11 बजे 198 पर सूचना मिली की बहरोड़ के एक गांव में एक नाबालिग लड़की जिसकी के साथ उसके पिता ने तीन-चार दिन पहले गलत काम किया था। बालिका के निजी अंगों पर चोट आई थी।

बालिका के निजी अंगों पर आई चोटों पर ग्राम में निजी डॉक्टर द्वारा टांके लगवा दिए गए थे। सूचना के आधार पर चाईल्ड लाईन टीम एवं पुलिस थाना टीम बहरोड गांव मे पहुंची। वहां से नाबालिग लड़की को जाप्ते के साथ घर से थाना बहरोड़ लेकर आए।

ग्रामीणों ने नाबालिग बेटी के साथ पिता के द्वारा गलत काम करने के बाद आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग पुलिस प्रशासन से की गई है। गांव के लोगों ने बताया की इस कृत्य के बाद गांव की बदनामी हुई है।

ये भी पढ़ें- भड़काऊ भाषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट सख्त, कहा- तुरंत कार्रवाई करे पुलिस, नहीं तो मानी जाएगी अवमानना