अमेठी: जायस के सोनार बाड़ा में मिला शिवलिंग, भक्तों की लगी भीड़

जायस/अमेठी, अमृत विचार। ज्ञानवापी मंदिर में शिवलिंग मिलने के मामले को लेकर अब जगह जगह शिवलिंग मिलने का लोग दावा करने लगे हैं। वहीं गुरुवार की दोपहर बाद जायस कस्बे के समीप सोनार बाडा में शिवलिंग के मिलने की सूचना फैलते ही आस्था पर विश्वास रखने वालों का तांता लगने लगा। शिवलिंग की वहीं पर …
जायस/अमेठी, अमृत विचार। ज्ञानवापी मंदिर में शिवलिंग मिलने के मामले को लेकर अब जगह जगह शिवलिंग मिलने का लोग दावा करने लगे हैं। वहीं गुरुवार की दोपहर बाद जायस कस्बे के समीप सोनार बाडा में शिवलिंग के मिलने की सूचना फैलते ही आस्था पर विश्वास रखने वालों का तांता लगने लगा। शिवलिंग की वहीं पर स्थापना कर फूल माला चढ़ा कर पूजा अर्चना की।
गुरुवार की दोपहर बाद एक युवक जायस कस्बे के बगल सोनार बाडा में बकरी चरा रहा था। तभी उसे वहां उपले के पास एक गोल आकार का पत्थर दिखाई दिया। उसे खोद कर निकाला तो उसका आकार शिवलिंग जैसे दिखा। इसकी सूचना फैलते ही आस्था में विश्वास रखने वालों का तांता लगने लगा। इकट्ठा हुए भीड़ ने उसे वहीं पर स्थापित कर फूल माला चढ़ा कर पूजा अर्चना की।
बताते है कि सोनार बाडा पहले एक विशालकाय ढीप हुआ करता था। बगल से गुजर रहे नाले के बहाव से ढ़ीप अब समतल हो गया है। जिसकी वजह से अब वहां पर नगर के सैदाना मोहल्ला के रहने वाले कुछ लोगों ने उपला बनाने लगे। बकरी चरा रहे युवक को उसी उपले के पास शिवलिंग दिखाई दिया।
ये भी पढ़ें-गरमपानी: 75 ग्राम पंचायत, 2 सीएचसी, 6 पीएचसी, स्त्री रोग विशेषज्ञ एक भी नहीं