अमेठी: जायस के सोनार बाड़ा में मिला शिवलिंग, भक्तों की लगी भीड़

अमेठी: जायस के सोनार बाड़ा में मिला शिवलिंग, भक्तों की लगी भीड़

जायस/अमेठी, अमृत विचार। ज्ञानवापी मंदिर में शिवलिंग मिलने के मामले को लेकर अब जगह जगह शिवलिंग मिलने का लोग दावा करने लगे हैं। वहीं गुरुवार की दोपहर बाद जायस कस्बे के समीप सोनार बाडा में शिवलिंग के मिलने की सूचना फैलते ही आस्था पर विश्वास रखने वालों का तांता लगने लगा। शिवलिंग की वहीं पर …

जायस/अमेठी, अमृत विचार। ज्ञानवापी मंदिर में शिवलिंग मिलने के मामले को लेकर अब जगह जगह शिवलिंग मिलने का लोग दावा करने लगे हैं। वहीं गुरुवार की दोपहर बाद जायस कस्बे के समीप सोनार बाडा में शिवलिंग के मिलने की सूचना फैलते ही आस्था पर विश्वास रखने वालों का तांता लगने लगा। शिवलिंग की वहीं पर स्थापना कर फूल माला चढ़ा कर पूजा अर्चना की।

गुरुवार की दोपहर बाद एक युवक जायस कस्बे के बगल सोनार बाडा में बकरी चरा रहा था। तभी उसे वहां उपले के पास एक गोल आकार का पत्थर दिखाई दिया। उसे खोद कर निकाला तो उसका आकार शिवलिंग जैसे दिखा। इसकी सूचना फैलते ही आस्था में विश्वास रखने वालों का तांता लगने लगा। इकट्ठा हुए भीड़ ने उसे वहीं पर स्थापित कर फूल माला चढ़ा कर पूजा अर्चना की।

बताते है कि सोनार बाडा पहले एक विशालकाय ढीप हुआ करता था। बगल से गुजर रहे नाले के बहाव से ढ़ीप अब समतल हो गया है। जिसकी वजह से अब वहां पर नगर के सैदाना मोहल्ला के रहने वाले कुछ लोगों ने उपला बनाने लगे। बकरी चरा रहे युवक को उसी उपले के पास शिवलिंग दिखाई दिया।

ये भी पढ़ें-गरमपानी: 75 ग्राम पंचायत, 2 सीएचसी, 6 पीएचसी, स्त्री रोग विशेषज्ञ एक भी नहीं

ताजा समाचार

प्रयागराज: चार मंजिला इमारत में लगी आग, जान बचाकर भागे लोग...चारों तरफ फैला धुंए का गुब्बार
शाहजहांपुर में आयकरदाता और नौकरीपेशा लोगों ने खाया गरीबों का राशन, 600 से अधिक कार्ड निरस्त
नागपुर हिंसा: स्थानीय नेता फहीम खान समेत छह लोगों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज 
मुरादाबाद : हर बूथ पर बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर उसकी सूची दें राजनीतिक दल, DM ने मांगा सहयोग
सट्टेबाजी ऐप के प्रचार को लेकर तेलुगु फिल्म अभिनेता दग्गुबाती, प्रकाश राज समेत अन्य पर मामला दर्ज 
कानपुर में अनवरगंज-मंधना एलिवेटेड रेल ट्रैक परियोजना: नए स्टेशन की भूमि का किया गया निरीक्षण, अप्रैल में शुरू होगी टेंडर प्रक्रिया