शाहजहांपुर में यूपी बोर्ड मूल्यांकन में विफलता, केवल 837 परीक्षक हुए उपस्थित

शाहजहांपुर, अमृत विचार: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बुधवार से शुरू हो गया। मूल्यांकन के लिए कुल छह केंद्र बनाए जाएंगे, जिनमें दो केंद्रों पर हाईस्कूल और चार केंद्रों पर इंटरमीडिएट की कॉपियां जांची जा रही हैं। पहले दिन बड़ी संख्या में परीक्षक अनुपस्थित रहे, जिस कारण मात्र 20373 कॉपियां ही जांची जा सकीं, जिनमें हाईस्कूल की 12719 और इंटर की 7654 उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं।
कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार हाईस्कूल के केंद्र एबी रिच इंटर कॉलेज में 6888 और देवी प्रसाद में 5831 कॉपियां जांची गईं। जबकि इंटर के मूल्यांकन केंद्र सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में 1232, स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज में 1827, जीआईसी में 2646 और इस्लामिया में 1949 कॉपियां जांची गईं। इस तरह पहले दिन हाईस्कूल की कुल 12719 और इंटर की 7654 कॉपियों का मूल्यांकन किया गया।
परीक्षकों की बात की जाए तो एबी रिच में बोर्ड से आवंटित 822 परीक्षकों के सापेक्ष मात्र 203 परीक्षक ही उपस्थित हुए। इसी तरह देवी प्रसाद इंटर कॉलेज में 850 के सापेक्ष मात्र 327, सरदार पटेल हिंदू इंटर कॉलेज में 184 में 61, स्वामी धर्मानंद कॉलेज में 190 में 85, जीआईसी में 177 में 80 और इस्लामिया में 165 परीक्षकों के सापेक्ष मात्र 81 परीक्षक ही उपस्थित हुए।
बोर्ड ने जिले में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की विभिन्न विषयों की कुल 507580 उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए भेजी हैं, जिनके मूल्यांकन के लिए 2388 परीक्षक लगाए गए हैं। सभी केंद्रों पर मूल्यांकन शांतिपूर्वक चला। परीक्षा की तर्ज पर मूल्यांकन कार्य भी सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में कराया जा रहा है। साथ ही जीआईसी में स्थापित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से भी आनलाइन मॉनीटरिंग कराई जा रही है।
बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बहुत ही महत्वपूर्ण और अनिवार्य कार्य है। यह शिक्षकों की सेवा का आवश्यक अंग भी है। मूल्यांकन के लिए जो शिक्षक परीक्षक नियुक्त किए गए हैं, वह तत्काल अपने आवंटित केंद्र पर पहुंचकर मूल्यांकन कार्य में सहयोग सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी- हरिवंश कुमार, डीआईओएस
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर में महिलाओं की सुरक्षा और कल्याण पर महिला आयोग ने की समीक्षा, निर्देश जारी