Gonda News : जिले में निशुल्क बांटा गया महाकुंभ से आया 4500 लीटर गंगाजल

Gonda News : जिले में निशुल्क बांटा गया महाकुंभ से आया 4500 लीटर गंगाजल

प्रयागराज से गंगाजल लेकर गोंडा पंहुचा अग्निशमन विभाग का फायर टेंडर,  पुलिस लाइन से एसपी ने किया गंगाजल वितरण का शुभारंभ

Gonda, Amrit Vichar : प्रयागराज महाकुंभ की समाप्ति के बाद अब प्रदेश मे गंगाजल का वितरण शुरू किया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रत्येक जिले में निशुल्क गंगाजल का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को अग्निशमन विभाग का फायर टेंडर वाहन प्रयाग राज से 4500 लीटर गंगाजल लेकर गोंडा पहुंचा। वहां एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन से गंगाजल वितरण का शुभारंभ किया। इसके बाद फायर टेंडर वाहन पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने शहर के प्रमुख चौराहों पर पहुंचकर आमजन को निशुल्क गंगाजल का वितरण किया।

गंगाजल पाकर लोग निहाल हो गए।  प्रयागराज में इस वर्ष ऐतिहासिक महाकुंभ पर्व का आयोजन हुआ। 144 वर्ष बाद लगे इस महाकुंभ में देश विदेश के करीब 65 करोड़ लोगों ने स्नान किया और पुण्य लाभ अर्जित किया लेकिन तमाम लोग ऐसे रहे जो महाकुंभ के अवसर पर प्रयागराज नहीं जा सके। ऐसे लोगों को गंगाजल मुहैया कराने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विशेष व्यवस्था की है। सीएम के आदेश पर अब प्रत्येक शहर में गंगाजल का निशुल्क वितरण किया जा रहा है। बुधवार को अग्निशमन विभाग का फायर टेंडर वाहन प्रयागराज से 4500 लीटर गंगाजल लेकर गोंडा पहुंचा । एसपी विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन से इस गंगाजल का वितरण प्रारंभ किया। एसपी ने पुलिस कर्मियों व आम जनमानस को गंगाजल वितरित किया।

इसके बाद अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने शहर के अंबेडकर चौराहा, टॉमसन चौराहा व गुरुनानक चौराहा समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर वाहन ले जाकर गंगाजल वितरित किया। गंगाजल लेने के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी रही।  इस दौरान आर एन त्रिपाठी, गोपाल गुप्ता, राम औतार यादव, ज्ञान प्रियदर्शी , रमेश यादव व राम प्रसाद पासवान ने लोगों को गंगाजल का वितरण किया। सीएफओ रामसुमेर मिश्रा ने बताया कि प्रयागराज से 4500 लीटर गंगाजल आया है‌। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लोगों को गंगाजल वितरित किया जा रहा है। प्रत्येक व्यक्ति को एक लीटर गंगाजल दिया गया है। एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि लोग किन्हीं कारणों से महाकुंभ प्रयागराज नहीं जा पाए हैं उनको गंगाजल दिया जाएगा। वह लोग अपने घर में अमृत जल से स्नान करेंगे।

यह भी पढ़ें- Gonda News : सराफा कारोबारी को बंधक बनाकर 50 हजार नकद व लाखों के जेवर लूटे