क्या आपने देखा ये महल : एक रात के बाद हुआ वीरान, आज भी ज़िंदा है अपने दीवारों में सुनसान 

क्या आपने देखा ये महल : एक रात के बाद हुआ वीरान, आज भी ज़िंदा है अपने दीवारों में सुनसान 

अमृत विचार। राजा महाराजाओं का ये महान भारत देश, जहां इतिहास काल से ही महलों और किलो की कोई कमी नहीं है। राजपरिवारो के किस्से और कहानियां यहां बस्ती है। ऐसा ही कुछ अजीबो-गरीब महल है जहां पर आज भी बिना किसी सहारे के 400 सालो से एक महल खड़ा है। और इसकी खूबसूरती की बात करें तो ये अपनेआप में आँखो को लुभाने वाली है। लेकिन कहते है न, कि जो सामने से जितना खूबसूरत होता है उसके अंदर की सच्चाई उतनी ही दुखद और दर्दनाक होती है। 

हम बात कर रहे है मध्य प्रदेश के दतिया में बने सतखंडा महल की जो देखने में विशाल और बेहद ही खूबसूरत दिखता है लेकिन 400 सालो से भी ज्यादा ये महल वीरान पड़ा हुआ है। इस महल में सालो से किसी ने अपने कदम तक नहीं रखे। इस महल का निर्माड महाराजा बीर सिंह देव ने करवाया था। लेकिन बीर सिंह न तो यहां रह पाए और न ही उनका परिवार। इसीलिए इस महल को लोग बदनसीब मानते है। 

महल की संरचना की बात की जाये तो सतखंडा महल बिना किसी शेयर रखरखाव के सालो से ऐसे ही खड़ा है। इस महल में किसी भी प्रकार की लकड़ी या लोहे का इस्तेमाल नहीं किया गया। इस महल में 7 मंज़िल है जिसमे दो मंज़िल पानी के नीचे हैं। महाराज बीर सिंह जो की दतिया के राजा थे उन्होंने इसे साल 1620 में 35 लाख के खर्च पर बनवाया था। इस महल की नक्काशी के चलते इसमें 9 साल का वक़्त लगा। इसकी खास बात यह है की इसमें मंदिर और दरगाह दोनों ही है। 
 
इस महल का सबसे खास हिस्सा इसके 440 कमरे, आँगन, गार्डन, बाग़-बगीचे है जिनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। सोने की चमक लिए ये महल खास दोस्ती और दोस्त के स्वागत के लिए बनवाया गया था। दरअसल, इस महल को राजा ने मुग़ल शासक जहांगीर के लिए निर्मित करवाया था वो उनके मित्र थे और राजा के जहांगीर के ऊपर कई अहसान थे। उन्होंने शाहजहाँ को सिंघासन पर विराजने के लिए मदद दी थी। जब जहांगीर उनसे मिलने आये तो महाराजा ने उनके लिए ये महल बनवाया हलाकि कहा ये जाता है कि जहांगीर केवल एक ही दिन इस महल में रुके इसके बाद से ये पूरी तरह वीरान पड़ा है। 

 

ये भी पढ़े :  RBI कहता है..... Holi पर आपके नोट हो गए रंगीन, जानिए कहा और कैसे होंगे एक्सचेंज

 

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर