अयोध्या: मनरेगा समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर बड़ी संख्या में सीडीओ दफ्तर पहुंचे प्रधान, ज्ञापन सौंपा

अयोध्या, अमृत विचार। मनरेगा समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को जिले भर के ग्राम प्रधान, प्रधान संघ अध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में विकास भवन स्थित मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय पहुंचे। अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा और वार्ता की। ब्लॉकों द्वारा मनरेगा के पक्के कार्यों की स्वीकृति दिलाए जाने की मांग उठाई।
संघ के जिलाध्यक्ष ने बताया कि मनरेगा गांव पंचायत के विकास की रीढ़ है, बिना कारण वर्षों से मनरेगा के पक्के कार्यों के बिलों की फीडिंग रोकी गई थी जो जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी के हस्तक्षेप से शुरू हुई, परंतु अब उसी तरीके से वर्षों से नए कामों की स्वीकृति नहीं दी जा रही है, जो अधिनियम और पंचायतों के अधिकारों का घोर उल्लंघन है। उन्होंने बताया इससे अयोध्या के गांव पंचायतों का विकास बिना कारण ठप हो गया है। क्योंकि 60 प्रतिशत कच्चे कामों के अनुपात में 40 प्रतिशत पक्के कार्यों का प्रावधान है। अनुपात होते हुए भी स्वीकृति न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण होने के साथ-साथ भारत सरकार और प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को बाधित किया जाना है।
उन्होंने बताया कि सत्र का अंतिम माह चल रहा है, यदि शीघ्र प्रधानों को स्वीकृत नहीं मिली तो अनुपात समाप्त हो जाएगा और करोड़ों का कार्य विकास से वंचित हो जाएगा। इसके लिए जनपद के प्रधान आक्रोशित हैं और यदि शीघ्र समाधान न हुआ तो ना चाहते हुए प्रधान संघर्ष पर मजबूर होंगे। वार्ता में प्रमुख रूप से जनपद के सभी ब्लॉक अध्यक्ष, पदाधिकारी व सैकड़ों प्रधान मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- Ayodhya News: माँ कामाख्या देवी धाम में 'धर्म संसद" और कन्या विवाह