बरेली: अवैध रूप से रेल टिकटों की बिक्री करने वालों पर कसेगी नकेल, आरपीएफ सतर्क

बरेली: अवैध रूप से रेल टिकटों की बिक्री करने वालों पर कसेगी नकेल, आरपीएफ सतर्क

बरेली, अमृत विचार। त्योहारों पर रेलवे प्रशासन बड़ी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसके बाद भी अधिकांश यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस मौके का फायदा टिकटों की दलाली करने वाले कंफर्म टिकट दिलाने के नाम पर लोगों से अधिक रुपये ले सकते हैं। इसको लेकर …

बरेली, अमृत विचार। त्योहारों पर रेलवे प्रशासन बड़ी संख्या में पूजा स्पेशल ट्रेनों का संचालन कर रहा है। इसके बाद भी अधिकांश यात्रियों को कंफर्म टिकट के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है। इस मौके का फायदा टिकटों की दलाली करने वाले कंफर्म टिकट दिलाने के नाम पर लोगों से अधिक रुपये ले सकते हैं। इसको लेकर आरपीएफ सतर्क हो गई है। इज्जतनगर रेल मंडल रेलवे टिकटों की अनाधिकृत बिक्री पर नकेल कसने के लिए अभियान चलाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्काई वॉक के पिलर बनाने को तोड़ रहे पटेल चौक की रोटरी

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के अधिकारियों के मुताबिक इस साल अप्रैल में रेलवे एक्ट की धारा 143 के तहत कार्रवाई करते हुए पूरे मंडल में अप्रैल से लेकर 2 सितंबर तक 10 लोगों पर कार्रवाई की गई है। इनमें अधिक संख्या उन लोगों की है जो आईआरसीटीसी की प्राइवेट आईडी से टिकटों की बिक्री करते हैं। अधिकारियों के मुताबिक प्राइवेट आईडी से टिकटों की बिक्री पूरी तरह गैर कानूनी है।

कई बार कैफे वाले आईआरसीटीसी की कई-कई निजी आईडी बनाकर अनाधिकृत रूप से टिकटों की बिक्री करते हैं। एक टिकट पर यात्रियों से 100 से 200 रुपये अधिक लेते हैं। बरेली जंक्शन आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि इस साल अक्टूबर तक पोस्ट पर अनाधिकृत रूप से टिकटों की बिक्री के सात मामलों में कार्रवाई हुई और बीते साल दिसंबर तक सात मामलों में कार्रवाई की गई थी।

ज्यादा टिकट बुक करने पर होगी जांच
आईआरसीटीसी द्वारा निजी आईडी से रेलवे टिकटों की बुकिंग करने की सीमा तय है। पहले निजी आईडी से एक माह में छह टिकटों की बुकिंग की जा सकती थी। बीते दिनों रेलवे ने इस सीमा को बढ़ाकर 12 कर दिया है। इसके अलावा आधार कार्ड लिंक करने पर सीमा 24 तक कर दी गई है। इस सीमा के बाहर जाकर टिकट बुक करने वालों की आईआरसीटीसी निगरानी करेगा और संदिग्ध यूजर्स की डिटेल संबंधित मुख्यालयों व उनके मंडलों को भेजी जाएगी।

इज्जतनगर रेल मंडल में इस साल में अनाधिकृत रूप से रेल टिकटों की बिक्री के 10 मामलों में अब तक कार्रवाई की गई है। त्योहार को देखते हुए पूरे मंडल में आरपीएफ द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। अनाधिकृत रूप से टिकटों की बिक्री करने वालों पर लगाम कसी जाएगी।-राजेंद्र सिंह, जनसंपर्क अधिकारी, इज्जतनगर रेल मंडल

ये भी पढ़ें- बरेली: दिवाली में बढ़ सकते हैं अस्थमा के मरीज, व्यवस्थाएं हो रहीं चाक चौबंद