बरेली: बीडीए ने एक साल पहले ली जमीन, अब तक भुगतान नहीं, डीएम से मिले किसान

बरेली: बीडीए ने एक साल पहले ली जमीन, अब तक भुगतान नहीं, डीएम से मिले किसान

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण ने रामगंगा आवासीय योजना विस्तार योजना के तहत बीडीए ने किसानों की जमीन तो ले ली लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी किसानों को अभी तक भुगतान नहीं मिला है। जिसको लेकर मंगलवार को किसान एकता संघ के साथ किसान डीएम डॉ. शिवाकांत द्विवेदी से मिले और …

बरेली, अमृत विचार। बरेली विकास प्राधिकरण ने रामगंगा आवासीय योजना विस्तार योजना के तहत बीडीए ने किसानों की जमीन तो ले ली लेकिन एक साल गुजर जाने के बाद भी किसानों को अभी तक भुगतान नहीं मिला है। जिसको लेकर मंगलवार को किसान एकता संघ के साथ किसान डीएम डॉ. शिवाकांत द्विवेदी से मिले और अपनी समस्या से अवगत कराया। इस दौरान समस्या बताते हुए किसानों ने बताया कि बरेली विकास प्राधिकरण पिछले एक वर्ष से रामगंगा आवासीय योजना के विस्तार हेतु 7 गांव की जमीन आपसी सहमति पर किसानों से ली। आज तक उसका भुगतान नहीं किया। उस दौरान बरेली विकास प्राधिकरण ने कहा था कि 15 दिन बाद बैनामा कर काश्तकारों को भुगतान करेंगे, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी भुगतान की कोई आशा नहीं है।

किसानों का कहना है कि बरेली विकास प्राधिकरण अपनी योजना के विस्तार हेतु हमारी जमीन मुक्त कर दें ताकि हम अपनी जमीनों पर अपना निर्णय ले सकें या तत्काल हमारा भुगतान कर दें ताकि हम कहीं और जमीन खरीद सकें। वर्तमान वह न तो अपनी जमीन बेचने की स्थिति में हैं, और न ही कहीं जमीन खरीदनके की स्थिति में है।

ये भी पढ़ें : बरेली जंक्शन पर शंटिंग के दौरान पटरी से उतरा इंजन, मचा हड़कंप

किसानों ने अपनी बेटियों का विवाह इस उम्मीद पर तय कर दिया था कि शीघ्र ही मुआवजा मिल जाएगा तो विवाह हो जायेगा जो अब रिश्ते टूटने की स्थिति में है। वर्ष 2004 में जब रामगंगा योजना बनी थी तब भी कौड़ियों में उनकी जमीन बरेली विकास प्राधिकरण ने अर्जित की थी। जब बड़ा बाईपास बना तब भी हम लोगों की जमीन ली गई, जिसका पूरा मुआवजा आज तक नहीं मिला।

डीएम को ज्ञापन देते हुए किसानों ने कहा कि ग्रेटर बरेली (रामगंगा विस्तार) योजना का भुगतान शीघ्र करवाने की कृपा करें, या योजना को बंद कर उनकी जमीन मुक्त करा दे, अन्यथा वह संगठन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगा।

ये भी पढ़ें : दिवाली से पहले किसानों को तोहफा, गेहूं का MSP 110 तो सरसों का 400 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ा

ताजा समाचार

अलीगढ़: क्रिकेट मैच के दौरान विवाद के बाद हिंसक झड़प, महिलाओं समेत आठ लोग घायल
शाहजहांपुर: बरेली मोड़ से राजघाट तिराहा तक चलेगा 156 चिन्हित ई-रिक्शा, गैर-चिन्हित पर होगी कार्रवाई
बहराइच: नगर पंचायत अध्यक्ष और हिस्ट्रीशीटर पति के विरुद्ध सभासदों ने दिया धरना, डीएम और एसपी से की गिरफ्ताती की मांग, लगाया यह आरोप
शाहजहांपुर में बकाया बिल जमा न करने पर 65 कनेक्शन काटे, छोटे बकायेदारों को दी चेतावनी
शर्मानाक: दहेज में नहीं मिली कार तो इच्छा के विरुद्ध पति ने बनाया अप्राकृतिक संबंध, पेट पर लात मारकर की भ्रूण हत्या, केस दर्ज
22 मार्च से हो रहा IPL 2025 का आगाज, नए नियमों और नए कप्तानों पर होगी नजर...बारिश न कर दे KKR vs RCB मैच का मजा किरकिरा?