बरेली: एडीएम सिटी ने पटाखा दुकानों की जांच कर परखीं व्यवस्थाएं, व्यापारियों में मची खलबली

बरेली, अमृत विचार। दिवाली के पर्व को देखते हुए तैयार पटाखा बाजार पर प्रशासन की नजर है। सोमवार की देर रात एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय ने सौ फुटा रोड पर स्थित पटाखा की दुकानों का निरीक्षण किया। अचानक रात में एडीएम सिटी को दुकान पर देखकर व्यापारियों में खलबली मच गई। ये भी पढ़ें- बरेली: …
बरेली, अमृत विचार। दिवाली के पर्व को देखते हुए तैयार पटाखा बाजार पर प्रशासन की नजर है। सोमवार की देर रात एडीएम सिटी डॉ. आरडी पांडेय ने सौ फुटा रोड पर स्थित पटाखा की दुकानों का निरीक्षण किया। अचानक रात में एडीएम सिटी को दुकान पर देखकर व्यापारियों में खलबली मच गई।
ये भी पढ़ें- बरेली: अधिकतर पेट्रोल पंप पर नहीं मिल रहीं जरूरी सुविधाएं, ग्राहकों को हो रही दिक्कत
एडीएम सिटी ने कई दुकानों में सुरक्षा को लेकर क्या व्यवस्थाएं की गई हैं, दुकानदारों ने नियमों का पालन किया है, इसको लेकर जांच की। इसके बाद एडीएम ने दुकानदारों से दिवाली तक सतर्कता और सुरक्षा बरतने के आदेश दिए हैं। इस दौरान सीएफओ भी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- निर्यात का हब बनेगा बरेली: अनुप्रिया पटेल