सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री ने पीएम केयर फंड में दान किए 3.08 लाख रुपये
बरेली, अमृत विचार। कोविड-19 से आमजन का बचाव रखने के लिए सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री केयर फंड में धनराशि 3,08,800 रुपये की धनराशि दान की है। वैश्विक महामारी कोविड-19 में संस्था के सदस्यों के सहयोग से यह धनराशि एकत्र की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. केशव कुमार अग्रवाल …
बरेली, अमृत विचार। कोविड-19 से आमजन का बचाव रखने के लिए सेंट्रल यूपी चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री केयर फंड में धनराशि 3,08,800 रुपये की धनराशि दान की है। वैश्विक महामारी कोविड-19 में संस्था के सदस्यों के सहयोग से यह धनराशि एकत्र की गई। एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. केशव कुमार अग्रवाल और सचिव अभिनव अग्रवाल ने मंगलवार को धनराशि का चेक जिलाधिकारी नितीश कुमार को उनके कैंप आफिस में सौंपा।
इस मौके पर डा. केशव अग्रवाल ने जिलाधिकारी से महामारी से बचाव के उपायों पर भी चर्चा की। संस्था के सचिव अभिनव अग्रवाल ने बताया कि उक्त धनराशि एकत्रित करने में संस्था के सभी सदस्यों ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया है। जनपद से लाखों की धनराशि प्रधानमंत्री केयर फंड में दान की जा चुकी है।