कानपुर: आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर का काम शुरू, 25 करोड़ से चमकेगा धाम

अमृत विचार, कानपुर। बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर धाम के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। मंदिर जाने वाले रास्ते के चौड़ीकरण और नाले को ढ़का जा रहा है। 25 करोड़ की लागत से तीन फेज में कॉरिडोर का काम पूरा किया जाएगा। पहले चरण में छह करोड़ …
अमृत विचार, कानपुर। बाबा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तर्ज पर परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर धाम के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। मंदिर जाने वाले रास्ते के चौड़ीकरण और नाले को ढ़का जा रहा है। 25 करोड़ की लागत से तीन फेज में कॉरिडोर का काम पूरा किया जाएगा। पहले चरण में छह करोड़ रुपए से काम शुरू हो गया है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत आनंदेश्वर धाम के सुंदरीकरण का काम हो रहा है।
सांसद सत्यदेव पचौरी ने अगस्त महीने में कॉरिडोर का शिलान्यास किया था। कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड (केएससीएल) को काम करना है। जिसके तहत सड़क चौड़ीकरण और वीआईपी रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास से सुलभ शौचालय तक नाले पर स्लैब ढालना कंपनी ने शुरू कर दिया है। गंगा किनारे मंदिर परिसर तक आवागमन के लिए मार्ग का निर्माण होना है। योजना के तहत मंदिर का भव्य मुख्य द्वार बनेगा। मां भागीरथी की आरती के लिए तट पर विशाल आरती स्थल भी बनाया जाएगा।
यह कार्य भी होने हैं।
– भव्य मुख्य द्वार बनेगा
– पार्किंग स्थल विकसित करना
– गंगा तट पर नित्य आरती होगी
– मंदिर के मुख्य गेट से त्रिशूल वाले गेट तक दुकानदारों ने अतिक्रमण हटेगा।
– मंदिर परिसर व आसपास के स्थल का सुंदरीकरण
– विश्व स्तरीय कन्वेंशन सेंटर
– सेल्फी प्वाइंट
25 करोड़ रुपये – प्रोजेक्ट की लागत
06 करोड़ आंवटित – पहले चरण के काम के लिए
03 – फेज में कॉरिडोर का होगा काम
अभी मंदिर तक पहुंचने में होती है दिक्कत
बाबा आनंदेश्वर धाम में फिलहाल आवागमन के लिए एक ही मार्ग है। संकरा रास्ता होने की वजह से श्रद्धालुओं को काफी परेशानी होती है। इसके लिए दो वैकल्पिक मार्गों की आवश्यकता है। ऐसे में मार्गों का चौड़ीकरण किया जाना है। साथ ही स्मार्ट पार्किंग की व्यवस्था होगी। श्रद्धालुओं के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। गंगा आरती के लिए तट को विकसित किया जाएगा। परमट वार्ड में स्थित मलिन बस्तियों का भी विकास किया जाएगा।
यह भी पढ़ें… कानपुर सेंट्रल से पकड़ा गया नेताजी का जबरा फैन, वीडियो हुआ वायरल