सीबीएसई परिणाम: 12 वीं में लखनऊ की छात्रा दिव्यांशी जैन इंडिया टॉपर, मिले 100 प्रतिशत अंक

लखनऊ, अमृत विचार। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12 वीं परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें यूपी का परिणाम 82.49 प्रतिशत है, सीबीएसई प्रयागराज रीजन की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक लखनऊ से नवयुग कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी जैन को 100 में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं, इसलिए वह सबसे आगे हैं। वहीं …

लखनऊ, अमृत विचार। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 12 वीं परिणाम जारी कर दिए हैं। इसमें यूपी का परिणाम 82.49 प्रतिशत है, सीबीएसई प्रयागराज रीजन की ओर से जारी परिणाम के मुताबिक लखनऊ से नवयुग कॉलेज की छात्रा दिव्यांशी जैन को 100 में 100 प्रतिशत अंक मिले हैं, इसलिए वह सबसे आगे हैं। वहीं इंदिरा नग रानी लक्ष्मी बाई स्कूल आरएलबी इंदिरा नगर की श्रेया श्रीवास्तव व यश राज सिंह राठौर ने 97.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शहर का मान बढ़ाया।

आरएलबी की ही आस्था त्रिपाठी, समीर 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। इस प्रयागराज रीजन से मेरठ आगरा प्रयागराज वाराणसी बरेली मुरादाबाद अलीगढ़ तथा अन्य शहरों ने लाखों की संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे। अधिकारियों का कहना है कि यूपी के छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन बीते वर्ष की तुलना में बेहतर है। इस साल सीबीएसई ने मेरिट लिस्ट जारी नहीं की है।

शोध के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती हैं दिव्यांशी
नवयुग कालेज की छात्रा दिव्यांशी जैन शोध के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहती हैं। उनका परिणाम 100 प्रतिशत है इसके लिए पीछे दिव्यांशी का कहना है​ कि उनके माता पिता और शिक्षकों का अहम योगदान है। दिव्यांशी के पिता राजेश प्रकाश जैन स्टेशनरी व्यापारी हैं। दिव्यांशी ने बताया कि कोचिंग की ओर न ध्यान देकर ​जो शिक्षकों ने पढ़ाया उसी को घर पर खूब पढ़कर ये मुकाम हासिल किया। दिव्यांशी रोजाना पांच घंटे पढ़ाई करती हैं। उनका कहना है कि पढ़ाई का उतना ही लाभ है, जितना समझ आए। उसकी मां सीमा जैन गृहणी हैं।

कार्डियोलॉजिस्ट बनना चाहते हैं ऋतिक
वहीं इंटरमीडिएट में 97.6 प्रतिशत अंको के साथ पास हुए ऋतिक भी आरएलबी के छात्र थे वह उनका कहना है कि देश में कार्डियोलॉजस्टि सर्जन की संख्या बहुत कम है। इस लिए नीट क्वालीफाई करके कार्डियोलॉजस्टि बनना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि पिता शैलेंद्र कुमार बाराबंकी के काजी बेहटा में रहते हैं। मां गृहणी हैं। ऋतिक ने बताया कि वह रोजाना चार से पांच घंटे पढ़ाई करते थे।

वेबसाइट पर कर देख सकते हैं परिणाम
सीबीएसई की वेबसाइट cbseresults.nic.in पर भी छात्र-छात्राएं अपना परिणाम देख सकते हैं। रिजल्ट से पूर्व किसी भी प्रकार के अपडेट्स के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर विजिट करना होगा। अब कक्षा दस के परिणाम का इंतजार है। इसका ओवरआल पास प्रतिशत 88.78 है। प्रयागराज रीजन का परिणाम 82.49 प्रतिशत है।

नोएडा रीजन का परिणाम 84.87 रहा
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज रीजन का पास प्रतिशत 82.49 तथा नोएडा का 84.87 रहा। इस बार 12,03595 ने 12वीं कक्षा की परीक्षा के लिए अपना पंजीकरण कराया था, जिसमें से 11,92961 से परीक्षा दी थी। इनमें 10,59080 ने परीक्षा पास की है। इस बार 157934 के 90 प्रतिशत से ऊपर तथा 38686 के 95 प्रतिशत से ऊपर नम्बर आए हैं।

एचआरडी मंत्री ने दी बधाई
सभी पास हुए बच्चों को केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री डॉ। रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने सभी को बधाई दी है। सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2020 को लेकर केंद्रीय एचआरडी मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा खूब आगे भी बच्चे ऐसे बढ़ते रहे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दी बधाई
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने भी पास हुए बच्चों को बधाई दी है, उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है कि सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में सफल आप सभी को बधाई। यह परीक्षाफल आपकी अध्ययनशीलता, लगन और परिश्रम का प्रतिफल है। अपनी प्रतिभा और ज्ञान से भारत का मान बढ़ाएं। जीवन की प्रत्येक परीक्षा में सफलता आपका वरण करे, मेरी शुभकामनाएं!