हल्द्वानी: अब यूओयू को मिलेगी ‘नैक’ की मान्यता

हल्द्वानी: अब यूओयू को मिलेगी ‘नैक’ की मान्यता

हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्‍ट्रीय मूल्‍यांकन एवं प्रत्‍यायन परिषद (नैक) द्वारा उत्तराखंड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय निरीक्षण और मूल्‍यांकन का कार्य शुक्रवार को संपन्न हो गया। परिषद की पांच सदस्‍यीय टीम ने विश्‍वविद्यालय के अकादमिक, प्रशासनिक और भौतिक संसाधनों का मूल्‍यांकन और निरीक्षण किया।12 अक्‍टूबर से शुरू हुआ निरीक्षण कार्य 14 अक्‍टूबर तक चला, …

हल्द्वानी, अमृत विचार। राष्‍ट्रीय मूल्‍यांकन एवं प्रत्‍यायन परिषद (नैक) द्वारा उत्तराखंड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय निरीक्षण और मूल्‍यांकन का कार्य शुक्रवार को संपन्न हो गया। परिषद की पांच सदस्‍यीय टीम ने विश्‍वविद्यालय के अकादमिक, प्रशासनिक और भौतिक संसाधनों का मूल्‍यांकन और निरीक्षण किया।12 अक्‍टूबर से शुरू हुआ निरीक्षण कार्य 14 अक्‍टूबर तक चला, जिसमें परिषद की ओर गठित पांच सदस्‍यीय कमेटी में कमेटी के अध्‍यक्ष और चार अन्‍य सदस्‍य मौजूद रहे।

बता दें उच्‍च शिक्षण संस्‍थानों और विश्‍वविद्यालयों के अकादमिक व प्रशासनिक गुणवत्ता के मूल्‍यांकन के लिए राष्‍ट्रीय मूल्‍यांकन एवं प्रत्‍यायन परिषद (नैक) की स्‍थापना की गई है। इसी परिषद की एक टीम ने उत्तराखंड मुक्‍त विश्‍वविद्यालय में अपने तीन दिवसीय कार्यक्रम में विवि की अकादमिक और अन्य कार्यों का निरीक्षण व मूल्‍यांकन किया। विश्‍वविद्यालय की ओर से ‘सीका’ आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन केंद्र ने कार्य का समन्वय किया।

पीपीटी के माध्यम से रखी बात
मूल्‍यांकन के पहले दिन विश्‍वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओपी एस नेगी तथा विश्‍वविद्यालय में ‘सीका’ के निदेशक प्रो. आरसी मिश्र ने विवि की सभी शैक्षिक/शोध/प्रशासनिक व अन्‍य अकादमिक गतिविधियों, उपलब्धियों को पीपीटी के माध्‍यम से टीम के सम्‍मुख रखा। इसके बाद सभी स्‍कूलों का निरीक्षण किया गया। दूसरे दिन विवि के क्षेत्रीय कार्यालय हल्‍द्वानी और अध्‍ययन केंद्र एमबीपीजी कॉलेज हल्‍द्वानी, एसबीएस पीजी कॉलेज रुद्रपुर और विवि मुख्‍यालय हल्‍द्वानी में स्थित आदर्श अध्ययन केंद्र संख्या-16000 का निरीक्षण और मूल्‍यांकन किया गया। इसके अलावा विवि के विभिन्‍न निदेशालयों जैसे क्षेत्रीय सेवाएं, शोध, एमपीडीडी तथा शोध के साथ-साथ विभिन्‍न अनुभागों प्रवेश अनुभाग, परीक्षा अनुभाग, वित्त अनुभाग, अधिष्‍ठान, केंद्रीय पुस्‍तकालय, क्रेश, सूचना का अधिकार, सामुदायिक रेडियो, आईसीटी, वीडियो प्रोडक्‍शन आदि का निरीक्षण व मूल्‍यांकन किया।

अंतिम दिन सवाल-जवाब किये
मूल्यांकन के अंतिम दिन सभी निदेशकों और अनुभाग प्रभारियों के साथ सभी दस्‍तावेजों को मंगवाकर सवाल-जवाब कर कार्यों का मूल्‍यांकन किया गया और अपनी रिपोर्ट तैयार की गई। टीम अपनी रिपोर्ट नैक को सौंपेगी और रिपोर्ट सौंपने के एक या दो दिन बाद विवि को नैक द्वारा ग्रेड जारी किया जाएगा। बता दें कि विश्‍वविद्यालय को नैक की ग्रेड देने हेतु टीम द्वारा किये गए निरीक्षण और मूल्‍यांकन के दौरान विश्‍वविद्यालय के अधिकारियों/शिक्षकों व कर्मचारियों में खासा उत्‍साह देखने को मिला। विवि के कुलपति प्रो. ओपीएस नेगी ने कहा कि यह कार्य विश्‍वविद्यालय के लिए किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं था, लेकिन विश्‍वविद्यालय की पूरी टीम ने नैक के इस निरीक्षण व मूल्‍यांकन कार्य में पूरा सहयोग व साथ दिया।