बरेली: खनन माफिया जफर पर एक लाख का इनाम घोषित, पुलिस टीम पर भी कर चुका है हमला

बरेली: खनन माफिया जफर पर एक लाख का इनाम घोषित, पुलिस टीम पर भी कर चुका है हमला

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद पुलिस के साथ उत्तराखंड में खनन माफिया और उसके साथियों ने हमला किया था। इसके बाद वह फरार हो गया। एडीजी ने आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही पुलिस की टीमें उसे तलाश रही है। 12 अक्टूबर को मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस जिस खनन माफिया …

बरेली, अमृत विचार। मुरादाबाद पुलिस के साथ उत्तराखंड में खनन माफिया और उसके साथियों ने हमला किया था। इसके बाद वह फरार हो गया। एडीजी ने आरोपी पर एक लाख का इनाम घोषित किया है। इसके साथ ही पुलिस की टीमें उसे तलाश रही है। 12 अक्टूबर को मुरादाबाद की ठाकुरद्वारा पुलिस जिस खनन माफिया जफर की तलाश कर रही थी।

यह भी पढ़ें- बरेली: कैंट बोर्ड के स्कूलों की बदलेगी तस्वीर, आरएन कालेज में बनेगी कंप्यूटर लैब, मिलेगी ड्रेस

वह मुरादाबाद से 50 हजार का इनामी है। पुलिस ने सूचना पर जब उसकी घेराबंदी की तो उसने एसओजी टीम पर फायरिंग कर दी। इसके बाद वह उत्तराखंड बार्डर पार कर कुंडा स्थित एक घर में जाकर छिप गया। इसकी जानकारी होने पर एसओजी टीम ने घेराबंदी करके दबिश दी तो वहां बवाल मच गया।

खनन माफिया और उसके साथियों ने टीम पर हमला बोल दिया। इसके बाद क्षेत्र के लोगों ने घेराबंदी करके पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। वहां गोली चली तो ज्येष्ठ उप ब्लॉक प्रमुख की पत्नी की मौत हो गई। वहीं दो पुलिसकर्मी गोली लगने से घायल हो गए। शुक्रवार को एडीजी राजकुमार ने खनन माफिया जफर पर इनाम बढ़ाते हुए एक लाख कर दिया। वहीं माफिया को शरण देने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: भाई ने बहन पर चाकू से किया हमला, जेवर और नकदी लेकर भागा

ताजा समाचार

कैंट विधानसभा से प्रत्याशी रहा हूं, ऊपर तक पकड़ है: Kanpur में युवक से लाखों की धोखाधड़ी, फर्जी कागज दिखाकर ऐसे की ठगी...
अपने दिल का रखें खास ख्याल, ठंड में बढ़ रहे दिल के मरीज, जानें ये जरूरी बातें
प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का किया उद्घाटन
मुरादाबाद : खनन के पैसों के बंटवारे को लेकर भिड़े दो पक्ष, लहराए तमंचे...5 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज 
कोहरे ने थामी रफ्तारः लड़खड़ाई ट्रांसपोर्ट व्यवस्था, रेंग रेंग कर चलीं ट्रेनें, निरस्त हुए विमान, देखें Photos
Bareilly: फावड़े से काटकर हत्या करने वाले को उम्रकैद, एक लाख रुपये का डाला जुर्माना