बरेली: पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने लांच किया स्पेशल डे कवर

बरेली: पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने लांच किया स्पेशल डे कवर

बरेली, अमृत विचार। भारतीय डाक विभाग के उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल की ओर से 15 से 17 अक्टूबर तक चलने वाली उत्तर प्रदेश डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को पोस्टमास्टर जनरल बरेली परिक्षेत्र कार्यालय स्थित सभागार में यूफि-लैक्स2022 के विशेष आवरण (स्पेशल कवर) का अनावरण किया गया। इस …

बरेली, अमृत विचार। भारतीय डाक विभाग के उत्तर प्रदेश डाक परिमंडल की ओर से 15 से 17 अक्टूबर तक चलने वाली उत्तर प्रदेश डाक टिकट प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत गुरुवार को पोस्टमास्टर जनरल बरेली परिक्षेत्र कार्यालय स्थित सभागार में यूफि-लैक्स2022 के विशेष आवरण (स्पेशल कवर) का अनावरण किया गया।

इस दौरान डाककर्मियों को संबोधित करते हुए बरेली परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल संजय सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्देश्य आम जनता को उत्तर प्रदेश राज्य की सांस्कृतिक विरासत, स्वतंत्रता संग्राम में उत्तर प्रदेश का योगदान, साहित्य, औद्योगिक क्षेत्रों में हुई प्रगति की जानकारी और डाक टिकटों के महत्व को दर्शाना है साथ ही युवाओं के मध्य डाक टिकट संग्रह को अभिरूचि के रूप में भी प्रोत्साहित करना है।

वहीं, प्रवर डाक अधीक्षक बरेली मंडल अमित दत्त ने बताया कि डाक विभाग की ओर से लगातार आमजनता को एक ही छत के नीचे तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विभाग की ओर से प्रयास किया जा रहा है। जिसमें प्रत्येक डाककर्मी का विशेष योगदान है।इस दौरान सीनियर पोस्टमास्टर बीएल मीना समेत अन्य डाककर्मी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें – बरेली: पेड़ों के कटान से जैव विविधता पर पड़ेगा खराब असर, पर्यावरण प्रेमियों ने दिया डीएम को ज्ञापन