अंधविश्वास के चलते चढ़ गई बेटी की बलि, पिता ने तीन दिन तक गन्ने के खेत में रखा… उतार दिया मौत के घाट

अंधविश्वास के चलते चढ़ गई बेटी की बलि, पिता ने तीन दिन तक गन्ने के खेत में रखा… उतार दिया मौत के घाट

गुजरात। गुजरात में अंधविश्वास के चलते एक पिता ने अपनी मासूम बेटी की हत्या कर दी। 14 साल की बेटी धैर्या अपनी पिता की आंखों में तब खटकने लगी जब उसे पता चला उसकी लड़की के अंदर भूत-प्रेत का बसेरा है। पिता और ताऊ ने मिलकर अंधविश्वास के चलते बेटी की हत्या कर दी। यह …

गुजरात। गुजरात में अंधविश्वास के चलते एक पिता ने अपनी मासूम बेटी की हत्या कर दी। 14 साल की बेटी धैर्या अपनी पिता की आंखों में तब खटकने लगी जब उसे पता चला उसकी लड़की के अंदर भूत-प्रेत का बसेरा है। पिता और ताऊ ने मिलकर अंधविश्वास के चलते बेटी की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- उद्धव गुट ने चुनाव चिह्न और नाम को लेकर निर्वाचन आयोग को लिखा पत्र, पक्षपात का लगाया आरोप

बेटी के अंदर भूत-प्रेत का साया
धैर्या लगभग एक साल से अपने ताऊ के पास धावा में रह रही थी। 9वीं की पढ़ाई भी वह धावा में ही रह कर रही थी। धैर्या का ताऊ तंत्र-मंत्र में ज्यादा भरोसा करता है। मृतिका का ताऊ दिलीप अकबरी ने एक अक्टूबर को धैर्या के पिता के पास फोन किया। फोन कर बताया कि बेटी धैर्या के अंदर भूत-प्रेत का साया है। यह पूरे घर को नष्ट कर देगा। भूत-प्रेत से निपटने के लिए धावा आना पड़ेगा।

पिता को जैसे ही सूचना दी गई, वह तुरंत धावा आ गया। भूत प्रेत भगाने के लिए लिए ताऊ और मृतिका के पिता ने तंत्र का इस्तेमाल किया। धैर्या के अंदर से भूत भगाने के लिए गन्ने के खेत में उसे ले गए और उसको बांध दिया। बांधकर उसे जमकर पीटा और उसे जबतक पीटते रहे वह बेहोश न हो गई। दोनों भाई उसे खेत में ही छोड़कर आ गए। धैर्या की कोई भी मदद के लिए नहीं आया और उसने दम तोड़ दिया।

पिता और तऊ ने गन्ने के खेत में जला दिया 
तीन दिन के बाद दोनों भाई ने जाकर देखा तो उसके शरीर से बदबू आना शुरू हो गई। शरीर में किड़े भी पड़ गए। ऐसे में दोनों भाइयों ने उसे गन्ने के खेत में ही जला दिया। दोनों ने धैर्या की मां को फोन कर बताया कि तबीयत खराब होने के चलते बेटी की मृत्यू हो गई है वह तुरंत धावा आ जाए। मां ने अपने भाई मृत्यू होने की खबर दी और धावा चले आए।

धावा आने पर खुली पोल
जैसे ही दोनों धावा पहुंचे धैर्या का शव उन्हें देखने को नहीं मिला। दोनों को शक हुआ और पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने जब छानबीन की तो पूरा मामला खुलकर आ गया। पुलिस ने सीसीटीबी को खंगाला उसमें अंतिम संस्कार करते हुए फुटेज मिल गए। पुलिस ने कठोरता से पूछा तो मृतिका के पिता और ताऊ ने पूरा मामला बता दिया।

यह भी पढ़ें- गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी से गुजरात के पटेल समाज में भारी रोष: केजरीवाल