बरेली: सड़क किनारे खड़े लोगों पर चढ़ी बेकाबू कार, दो की मौत
बरेली, अमृत विचार। तेजी से आ रही एक कार आज सुबह तड़के बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े लोगों पर जा चढ़ी और पास में ही एक दीवार से टकरा गई। जिससे कई लोग घायल हो गए। दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर …
बरेली, अमृत विचार। तेजी से आ रही एक कार आज सुबह तड़के बेकाबू होकर सड़क किनारे खड़े लोगों पर जा चढ़ी और पास में ही एक दीवार से टकरा गई। जिससे कई लोग घायल हो गए। दो की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लेकर मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घायलों में एक की हालत नाजुक बनी हुई है।
क्या है मामला?
बहेड़ी थाना क्षेत्र के गांव गुडवारा में आज सुबह तड़के हुई सड़क दुर्घटना में गांव में ही रहने वाले 30 वर्षीय प्रेम पुत्र जागन लाल और 28 वर्षीय कमल पुत्र छोटेलाल की मौत हो गई। जबकि गांव में ही रहने वाला राजेंद्र व दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिला अस्पताल में मौजूद मृतक प्रेम के घर वालों ने बताया कि आज सुबह तड़के गांव का कमल सब्जी मंडी गया था। जहां से वापस लौट रहा था। प्रेम व कई अन्य लोग सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान तेजी से आ रही एक कार अचानक बेकाबू हो गई। अचानक बेकाबू हुई कार सड़क के किनारे काफी दूर खड़े लोगों को टक्कर मारते हुए एक बिजली के पोल से टकराने के बाद सामने दीवार से टकराकर रुक गई। लेकिन तब तक कई लोग कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो चुके थे।
स्थानीय लोगों ने कार में सवार दोनों लोगों को पकड़ लिया और घटना की जानकारी गांव के अन्य लोगों को दी। मौके पर पहुंचे गांव वालों ने कमल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रेम की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने कार सवार दो युवकों को हिरासत में लेकर कार को कब्जे में ले लिया और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक प्रेम ट्रक चालक था। वह तीन भाइयों में बड़ा था। वहीं घटना के समय कमल सब्जी मंडी से वापस लौट रहा था। वह दो बच्चों का पिता था। उसकी पत्नी का नाम राधा है।
ये भी पढ़ें : बरेली: शराब फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारी की कन्वेयर बेल्ट में फंसने से मौत