करवा-चौथ की पूर्व संध्या पर पत्नियों ने दिए अपने पतियों को उपहार में हेलमेट

करवा-चौथ की पूर्व संध्या पर पत्नियों ने दिए अपने पतियों को उपहार में हेलमेट

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले की टिमरनी तहसील मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन की अनुकरणीय पहल के तहत पत्नियों ने अपने पतियों को उपहार में हेलमेट प्रदान कर आज करवा-चौथ की पूर्व संध्या पर सडक दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता का एक सुन्दर संदेश दिया। ये भी पढ़ें- ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’, PM के …

हरदा। मध्यप्रदेश के हरदा जिले की टिमरनी तहसील मुख्यालय पर पुलिस प्रशासन की अनुकरणीय पहल के तहत पत्नियों ने अपने पतियों को उपहार में हेलमेट प्रदान कर आज करवा-चौथ की पूर्व संध्या पर सडक दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता का एक सुन्दर संदेश दिया।

ये भी पढ़ें- ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’, PM के चेहरे पर बोले मल्लिकार्जुन खड़गे

पुलिस सूत्रों से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार हरदा जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देश एवं टिमरनी तहसील में पुलिस अनुभाग अधिकारी पूजा पटेल के आदेशानुसार आज थाना प्रभारी सुशील पटेल तथा थाने के समस्त स्टाफ की उपस्तिथि में सड़क दुर्घटनाओं के प्रति जागरूकता लाने की मंशा से ये अनुकरणीय पहल की गई।

वाहन चलाते समय हेलमेट के प्रति जन जागरूकता अभियान के तहत टिमरनी पुलिस की पहल पर जागरूक परिवारों द्वारा करवाचौथ के त्योहार के एक दिन पहले अपने पतियों को उपहार स्वरूप हेलमेट प्रदान किये गये तथा हेलमेट पहनकर वाहन चलाने का वचन लिया गया। पुलिस प्रशासन ने इन जागरूक परिवारों को थाना में बुलाकर सम्मानित भी किया।

ये भी पढ़ें- खुदरा महंगाई में तेजी जारी, सितंबर में 7.41 प्रतिशत पहुंची