मथुरा: महाकाल लोक का भाजपाइयों ने देखा सीधा प्रसारण, गोमतेश्वर महादेव की उतारी महाआरती

कोसीकलां, अमृत विचार। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महाकाल लोक का पीएम मोदी द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम भाजपाइयों ने एलईडी के माध्यम से देखा। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए भाजपा नेताओं ने देवी राज राजेश्वरी मां भगवती मंदिर पर एलईडी लगाई गई। इसके बाद तत्पश्चात गोमतेश्वर महादेव की महाआरती उतार प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही …
कोसीकलां, अमृत विचार। केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना महाकाल लोक का पीएम मोदी द्वारा शुभारंभ कार्यक्रम भाजपाइयों ने एलईडी के माध्यम से देखा। कार्यक्रम के सीधे प्रसारण के लिए भाजपा नेताओं ने देवी राज राजेश्वरी मां भगवती मंदिर पर एलईडी लगाई गई। इसके बाद तत्पश्चात गोमतेश्वर महादेव की महाआरती उतार प्रसाद वितरित किया गया। साथ ही केंद्र में पुन: भाजपा की सरकार बनने की मनौती मांगी।
ये भी पढ़ें- मथुरा: आखिरकार ठीक हो गई टैंक चौराहे की ट्रैफिक लाइट, लोगों ने ली राहत की सांस
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मधू शर्मा, कोसी नगर निकाय प्रभारी रघुवर सिह तोमर, तरूण सेठ, भवगत रूहेला, हुकम अग्रवाल, अशोक आचार्य, अशोक बठैनियां, सुरेश शर्मा, नेमचंद गर्ग, दीपक बडगूजर, सौरभ जैन, विनय उपाध्याय, कल्पेश जैन पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- मथुरा: दुकान का शटर काटकर मोबाइल चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस के चढ़े हत्थे, 44 फोन बरामद