बदायूं: पिता के सामने गोली मारकर बेटे की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

बदायूं, अमृत विचार: लगभग चार वर्ष पुरानी रंजिश को लेकर पिता के सामने ही गोली मारकर बेटे की हत्या कर दी गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे पिता और बेटा खेत पर पानी लगाने जा रहे थे। रास्ते में चार लोगों ने बेटे के …
बदायूं, अमृत विचार: लगभग चार वर्ष पुरानी रंजिश को लेकर पिता के सामने ही गोली मारकर बेटे की हत्या कर दी गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। सोमवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे पिता और बेटा खेत पर पानी लगाने जा रहे थे। रास्ते में चार लोगों ने बेटे के कनपटी पर तमंचे से गोली मार दी। पिता बेहोश हो गया जबकि उनके साथ गया एक और युवक भागकर गांव चला गया।
ये भी पढ़ें- बदायूं: महिला अस्पताल की ओपीडी बनी अखाड़ा, आपस में भिड़ी महिलाएं, वीडियो वायरल
जानकारी होने पर एसएसपी डॉ. ओपी सिंह और एसपी देहात सिद्धार्थ वर्मा घटनास्थल पर पहुंचे। पिता की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद समेत चार लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। तीन अन्य हत्यारोपियों की तलाश की जा रही है।
थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव जाहिदपुर घनसुलिया निवासी दुर्वेश ने सोमवार को गांव में यादराम के घर हुए तेरहवीं की दावत खाई थी। जहां उसने अपने पिता दाताराम से कहा था कि रात में तीन बीघा धान की फसल को पानी लगा लेंगे। दाताराम ने कहा कि मंगलवार को सुबह चलेंगे लेकिन दुर्वेश नहीं माना। सोमवार रात लगभग साढ़े आठ बजे दाताराम और अपने गांव के ही नरेंद्र के साथ धान की फसल की सिंचाई करने जा रहा था।
रास्ते में दाताराम को गर्मी लगी तो उन्होंने दुर्वेश से कहा कि वह नेत्रपाल के ट्यूबबैल पर नहाकर खेत पर आ जाएंगे। दुर्वेश कुछ आगे ही बढ़ा था कि कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव महमूदपुर सौगना निवासी वीरपाल, उसका बेटा अवनेश और दो अन्य लोगों ने दुर्वेश और नरेंद्र को घेर लिया। गाली-गलौज शुरू कर दी। आवाज सुनकर दाताराम अपने बेटे के पास जा रहे थे कि वीरपाल ने दुर्वेश की कनपटी पर तमंचा रखकर गोली मार दी। यह देखकर दाताराम बेहोश हो गए। नरेंद्र वहां से भागा।
वीरपाल समेत चारों लोगों ने नरेंद्र का पीछा किया लेकिन वह गांव पहुंच गया। ग्रामीण पुलिस को सूचना देकर घटनास्थल पर पहुंचे। सीओ सहसवान सीपी सिंह और मुजरिया पुलिस भी आई। सीओ ने एसएसपी को सूचना दी। एसएसपी और एसपी देहात ने घटनास्थल पहुंचकर परिजन और ग्रामीणों से बात की। दाताराम ने घटनाक्रम बताया। एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दीं। दाताराम की तहरीर पर वीरपाल, अवनेश और दो अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। पुलिस ने देर रात मुख्य आरोपी वीरपाल को गिरफ्तार कर लिया।
थाना मुजरिया क्षेत्र के गांव जाहिदपुर घनसुलिया में युवक की हत्या की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे। दो नामजद समेत चार के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की गई है। मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।– डॉ. ओपी सिंह, एसएसपी।
ये भी पढ़ें- बदायूं: ननिहाल आए युवक की रामगंगा में डूबकर मौत, घर में मचा कोहराम