बरेली: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी समस्याओं को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, एसीएम को सौंपा ज्ञापन

बरेली: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने अपनी समस्याओं को लेकर किया धरना-प्रदर्शन, एसीएम को सौंपा ज्ञापन

बरेली, अमृत विचार। 47वें आईएसडीएस स्थापना दिवस को आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने मनाया सम्मान बचाओ दिवस के रूप में दामोदर स्वरूप पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पैदल ही कलेक्ट्रट की तरफ रूख कर दिया। कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचने के बाद सभी ने अपनी मांगों को लेकर …

बरेली, अमृत विचार। 47वें आईएसडीएस स्थापना दिवस को आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने मनाया सम्मान बचाओ दिवस के रूप में दामोदर स्वरूप पार्क में जोरदार धरना प्रदर्शन किया। उसके बाद सैकड़ो की संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने पैदल ही कलेक्ट्रट की तरफ रूख कर दिया। कलेक्ट्रेट गेट पर पहुंचने के बाद सभी ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर एसीएम फस्ट तृप्ति गुप्ता को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें- बरेली: सम्पूर्ण समाधन दिवस में एसडीएम सदर ने सुनी लोगों की समस्याएं, खेत से संबंधित शिकायतों की रही भरमार

इस मौके पर धरना-प्रदर्शन करने आई आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि दिन व दिन  महंगाई बढ़ती जा रही है। देश में सबसे कम मानदेय प्रदेश की आंगनबाड़ी कर्मचारियों को दिया जा रहा है। जिसमें किसी भी घर या परिवार का खर्च चलाना असम्भव है। साथ ही बिना पेंशन या अन्य कोई बेनीफिट दिये भारी संख्या में 62 वर्ष की कर्मचारियों के जबरन रिटायर करने से एक तरफ उनके हाथ में भीख का कटोरा है। तो दूसरी तरफ अनेक ऑगनबाडी केन्द्रों पर पद रिक्त हो गये हैं, जिनका काम बेगार के रूप में दूसरे कमचारी पर डाल दिया गया है।

उन्होंने कहा कि प्रमोशन प्रक्रिया की पारदर्शी तरीके से जल्द पूरा करने की बजाय सरकार इसे लम्बित रख भ्रष्टाचार का बढ़ावा दे रही है। इसके अलावा नियम विरूद्ध तरीके से सरकार आंगनबाड़ी कर्मचारियों का हक मारकर सीधी भर्ती करने की योजना बना रही है, जिससे योग्य व उच्च शिक्षत, अनुभवी वर्कस में घोर निराशा है। सबसे बड़ी समस्या कम राशन मिलने तथा उसे समूह के माध्यम से दिये जाने से वह बेहद परेशान है, उन्हें रोज-रोज अपमानित होना पड़ रहा है। साथ ही आये दिन उनके साथ मारपीट हो रही है। बिना संशाधन व नेटवर्क, डाटा आदि दिये तथा बिना कई सहायता के विभागीय अधिकारी जबरन ऑनलाईन फीड़िंग कराने के लिए दबाव, धमकाने का काम किया जा रहा है।

अपनी मांगों को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन एटीएम फर्स्ट तृप्ति गुप्ता को दिया और अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

ये भी पढ़ें- बरेली: बरेली कॉलेज में एडमिशन को लेकर महिला ने काटा हंगामा, सीटें फुल होने पर भड़की