हल्द्वानी: नशे के खिलाफ पोस्टर अभियान, महिला महाविद्यालय की छात्राएं बोलीं- Say No To Drugs

हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल के निर्देशन में छात्राओं ने पोस्टर जागरुकता आभियान चलाया। प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित ने कहा कि आज के समय में नशे से होने वाले नुकसान के बारे में हर कोई जानता है लेकिन फिर वह इसे बड़े शौक के साथ लेता है। …
हल्द्वानी, अमृत विचार। इंदिरा प्रियदर्शिनी राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एंटी ड्रग सेल के निर्देशन में छात्राओं ने पोस्टर जागरुकता आभियान चलाया। प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित ने कहा कि आज के समय में नशे से होने वाले नुकसान के बारे में हर कोई जानता है लेकिन फिर वह इसे बड़े शौक के साथ लेता है। युवा शराब, सिगरेट, ड्रग्स सहित न जाने कितनी जहरीली चीजों का सेवन करते हैं। वह इन चीजों के इतने ज्याजा लती हो जाते हैं कि इसके बिना शायद ही वो रह पाते है। ऐसे में हमेशा नशे से बचके रहना होगा। इसके लिए स्वयं से शुरुआत करते हुए समाज और फिर राष्ट्र को नशा मुक्त बनाने के लिए इस प्रकार के अभियानों को चलाते रहने की आवश्यकता है।
सेल के नोडल अधिकारी डॉ. रितुराज पंत ने कहा कि आज समय आ गया है कि जब हमको इस नशा मुक्त भारत अभियान को सार्थक बनाने के लिए आगे आना होगा। इसके बाद छात्राओं ने कॉलेज परिसर में Say No To Drugs के पोस्टर लगाए। इस अवसर पर प्राध्यापक एवं कर्मचारी मौजूद रहे।