खटीमा: भारत-नेपाल सीमा पर पुलिस और एसएसबी ने चलाया संयुक्त कांबिंग अभियान
खटीमा, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने संयुक्त कांबिंग अभियान चलाकर सीमा पार से आने-जाने वालों से कड़ी पूछताछ की। अलबत्ता इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु नहीं मिली। झनकईया थाने के थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने नेपाल …
खटीमा, अमृत विचार। भारत नेपाल सीमा पर पुलिस और सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने संयुक्त कांबिंग अभियान चलाकर सीमा पार से आने-जाने वालों से कड़ी पूछताछ की। अलबत्ता इस दौरान कोई संदिग्ध व्यक्ति अथवा वस्तु नहीं मिली।
झनकईया थाने के थानाध्यक्ष रविंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवानों ने नेपाल सीमा पर मेलाघाट, नगरा तराई, नारायण नगर और सुंदरनगर छेत्र में कांबिंग अभियान चलाया। उन्होंने आने जाने वालों से कड़ी पूछताछ की। इस दौरान उन्होंने सीमावर्ती क्षेत्र में बसे लोगों की समस्याएं भी सुनी।
उन्होंने ग्रामीणों से अपील कि वह किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि अथवा संदिग्ध व्यक्ति के देखे जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस अथवा एसएसबी को दें ताकि समय रहते उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। ग्रामीणों ने उन्हे पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।