अयोध्या: झूठी रिपोर्ट निरस्त न हुई तो कर लूंगी आत्मदाह
अयोध्या, अमृत विचार। परिक्षेत्र के अमेठी जनपद निवासी एक युवती ने सोमवार को पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय पहुंच शिकायती पत्र सौंपा है। पुलिस महानिरीक्षक से उसके खिलाफ दर्ज झूठी रिपोर्ट को निरस्त कराने की मांग की गई है। ऐसा न होने पर युवती ने आत्मदाह की धमकी दी है। अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र …
अयोध्या, अमृत विचार। परिक्षेत्र के अमेठी जनपद निवासी एक युवती ने सोमवार को पुलिस महा निरीक्षक कार्यालय पहुंच शिकायती पत्र सौंपा है। पुलिस महानिरीक्षक से उसके खिलाफ दर्ज झूठी रिपोर्ट को निरस्त कराने की मांग की गई है। ऐसा न होने पर युवती ने आत्मदाह की धमकी दी है।
अमेठी जनपद के जामो थाना क्षेत्र स्थित जामो कस्बा निवासी युवती का कहना है कि उसने कस्बे के ही अर्जुन, सुनील, राजकरण व राममिलन के खिलाफ छेड़छाड़ और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने से नाराज दबंग लोग उसको घर से जबरन उठा ले गए।
मारा पीटा,छेड़छाड़ की ओर मिट्टी का तेल डालकर जलाने की कोशिश की। किसी तरह उनके चंगुल से बच भागी और परिवार समेत घर छोड़कर छिप के रह रही हूं। प्रभावशाली दबंगों ने मेरे खिलाफ झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी और दारोगा की ओर से सुलह समझौता न करने पर जान से मारने और जेल भेजने की धमकी दी जा रही है।
युवती का कहना है कि उसको इलाके की पुलिस से न्याय की उम्मीद नहीं है। ऐसे में मामले की जांच करवा न्याय दिलाया जाए। सूचना पर शहर पुलिस युवती को सीओ सिटी कार्यालय ले गई। संबंधित थाना व अधिकारी से वार्तालाप कराया जा रहा है।