Kanpur: जुमे की नमाज को लेकर हाईअलर्ट पर रहा शहर, मुस्लिम क्षेत्रों में ड्रोन व सीसीटीवी से लगातार हुई निगरानी

Kanpur: जुमे की नमाज को लेकर हाईअलर्ट पर रहा शहर, मुस्लिम क्षेत्रों में ड्रोन व सीसीटीवी से लगातार हुई निगरानी

कानपुर, अमृत विचार। वक्फ बिल पास होने के बाद जुमा के दिन कानपुर हाईअलर्ट पर रहा। सुबह से ही शहर के अतिसंवेदनशील और संवेदनशील मुस्लिम क्षेत्रों में डीसीपी के नेतृत्व भारी पुलिस बल पैदल मार्च करता रहा। इस दौरान ड्रोन और सीसीटीवी से चप्पे-चप्पे की निगरानी की गई। दिनभर कमिश्नरेट के उच्चाधिकारी पल-पल की मानीटरिंग करते रहे। इस दौरान हर गली चौराहे पर पीएसी और पुलिस को देखकर लोग आवाक रहे। पुलिस की अलग-अलग टीमें सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए रखे हुए हैं। छोटी सी छोटी सूचना पर पहुंचकर उसे निस्तारित करने के निर्देश दिए गए।  
   
वक्फ बिल पास होने के बाद पड़े पहले जुमा की नमाज होने के चलते कमिश्नरेट पुलिस शुक्रवार सुबह से ही हाईअलर्ट पर रही। शहर के सबसे अतिसंवेदनशील क्षेत्र बेकनगंज के यतीमखाने से लेकर हलीम चौराहा तक, वहीं नई सड़क से लेकर सद्भावना चौकी तक भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चंदर, डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी, एडीसीपी सेंट्रल राजेश कुमार श्रीवास्तव, एसीपी अनवरगंज अभिषेक राहुल, बेकनगंज इंस्पेक्टर मो मतीन ने बेकनगंज, चमनगंज, नई सड़क में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। 

रूट मार्च के दौरान  पीएसी, आर्म्ड फोर्स के साथ ही घुड़सवार पुलिस शामिल थे। पुलिस ने शहर में अमन-चैन बनाए रखने के लिए सभी मौलाना, मुतवल्ली, इमाम और शहर काजी व मुस्लिम समाज के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात की। इसी प्रकार साउथ में डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी और एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने भारी फोर्स के साथ सुबह सात बजे से रूट मार्च शुरू कर दिया। पश्चिम जोन में एडीसीपी विजयेंद्र द्विवेदी, एसीपी अभिषेक कुमार पांडेय ने पुलिस और और पीएसी के साथ रावतुपुर, रोशन नगर, बजरिया बड़ा मैदान, मसवानपुर, रामलला में रूट मार्च कर लोगों से बातचीत कर कैमरे दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। इलाके के नागरिकों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। 

इसी तरह पूर्वी जोन में डीसीपी पूर्वी श्रवण कुमार सिंह ने जाजमऊ और चकेरी के साथ ही रेलबाजार के मिश्रित आबादी वाले इलाकों की सुरक्षा व्यवस्था संभाली। लोगों से मुलाकात कर कुछ भी संदिग्ध लगने पर तुरंत फोन पर सूचना देने की बात कही। शहर के चारों जोन पर पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार ने सुबह से रात तक पल-पल की मानीटरिंग की। उन्होंने विवादित या भड़काऊ बयान देने वालों पर सख्ती से निपटने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पुलिस की अलग-अलग टीमें शहर में निगरानी बनाए हुए हैं। उन्होंने शहर वासियों से संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क निगरानी रखने व त्वरित सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सेंट्रल जोन में नौ क्यूआरटी को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: एसडीआरएफ ने बीस घंटे बाद यमुना से निकाला युवक का शव, पैर फिसलने से नदी में डूबा था, परिजनों में कोहराम

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: व्यापारी पर लाठियां लेकर टूट पड़े दबंग...दुकान में घुसकर पीटा
Murshidabad Violence: मुर्शिदाबाद पलायन को लेकर बोले बीजेपी प्रभारी मंगल पाण्डेय-हिंदुओं का पलायन गम्भीर संकट का संकेत
Kannauj; पीएम की योजनाओं में पलीता लगा रहा डीडी कृषि विभाग, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि समेत इनमें भी प्रगति नहीं...
कासगंज: किशोरी को बनाया हवस का शिकार...शिकायत पर जान से मारने की धमकी देकर फरार
सिर्फ 10 मिनट में होगी स्वादिष्ट snack की डिलीवरी, Swiggy का ‘स्नैक’ ऐप लॉन्च
Jammu Kashmir Tourism : जम्मू-कश्मीर को खास पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की जरूरत : उमर अब्दुल्ला