अयोध्या: कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल अदा हुई जुमे की नमाज, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस रही मुस्तैद

अयोध्या: कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल अदा हुई जुमे की नमाज, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस रही मुस्तैद
अयोध्या में शुक्रवार को जामा मस्जिद टाटशाह के बाहर तैनात पुलिस बल

अयोध्या, अमृत विचार। केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए वक्फ संशोधन बिल के बीच जुमे की नमाज शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल अदा हुई। नगर की जामा मस्जिद टाटशाह और इमामबाड़ा जवाहर अली खां स्थित शिया जामा मस्जिद समेत सभी इलाकों में पुलिस की गश्त तेज रही। वक्फ संशोधन बिल को लेकर कहीं कोई विरोध सामने नहीं आया लेकिन जमीयत उलेमा हिंद के पदाधिकारी आदि निगरानी में रहे।  

टाटशाह मस्जिद के इमाम शहर काजी मौलाना शमशुल कमर कादरी ने सीधे तो कोई बात नहीं कही लेकिन यह जरूर कहा कि सौहार्द की एक ईंट भी टूटी तो दुख होगा, हम चाहते हैं हिंदू-मुस्लिम के बीच सौहार्द बना रहे। उन्होंने कहा कि हम लोग हमेशा से इस मुल्क में रहते चले आ रहे हैं। हम नहीं चाहते कि सौहार्द में किसी प्रकार की कोई कमी आए। कहा कि देखिए, यह भी वक्फ की सम्पत्ति है। आज यहां नमाज पढ़ाकर आपके बीच बैठा हूं।  

वहीं शिया जामा मस्जिद में नमाज के दौरान उलेमा ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर कोई बात नहीं रखी। वक्फ संशोधन बिल को लेकर गुरुवार से ही नगर और जिले में मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में सतर्कता बढ़ा दी गई थी। कोई विरोध और लोगों की जुटान न हो, इसे लेकर मुस्लिम समाज के मानिंद लोगों से अपील की गई।

इसी के चलते जुमे की नमाज के दौरान जामा मस्जिद टाटशाह पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सीओ सिटी शैलेन्द्र सिंह यहां पुलिस बल के साथ निगरानी के लिए मौजूद रहे। इसके अलावा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सतर्कता रही। रुदौली और सोहावल समेत सभी इलाकों में थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ भ्रमण पर रहे।  

सीओ सिटी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि सभी मस्जिदों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। सकुशल जुमे की नमाज हुई। लोगों ने आपसी भाईचारा बनाए रखने की बात कही।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: महापौर ने कहा- घर-घर जाकर समस्याओं का समाधान करेगा नगर निगम