Ayodhya News: 'स्वच्छता ही सेवा' में अयोध्या को यूपी में तीसरा स्थान, मंत्री एके शर्मा ने सहायक नगर आयुक्त को किया सम्मानित

अयोध्या, अमृत विचार। नगर आयुक्त संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में स्वच्छता को लेकर की जा रही लगातार पहल का सकारात्मक परिणाम सामने आया है। राज्य सरकार की 'स्वच्छता ही सेवा' श्रेणी के पुरस्कार में 2024 के लिए अयोध्या नगर निगम को तृतीय श्रेणी हासिल हुई है। इस दौरान चिह्नित 5972 स्थानों को कूड़ामुक्त बनाया गया।
शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित समारोह में प्रदेश के नगरीय विकास मंत्री एके शर्मा ने अयोध्या नगर निगम के प्रतिनिधि सहायक नगर आयुक्त गुरुप्रसाद पांडेय को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कार दिया। नगर निगम के जनसंपर्क अधिकारी मुकेश कुमार पांडेय ने बताया कि घाटों की स्वच्छता के मामले में अयोध्या ने चौथा स्थान हासिल किया है।
उन्होंने बताया कि तीन साल से सफाई व्यवस्था की प्रभावी निगरानी के लिए डेडीकेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर (डीसीसीसी) का संचालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सुबह 5:00 से 8:00 बजे तक सफाई, शौचालय, पेयजल, निर्माण कार्य समेत निगम से जुड़ी सेवाओं का नियमित निरीक्षण कर खामियों को दूर किया जा रहा है। इस दौरान आई 1464 शिकायतों में से 1463 का निस्तारण किया गया है। महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने निगम के पुरस्कृत होने पर नगर निगम टीम की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि टीम का लक्ष्य इसी तरह निरंतर प्रयास कर पहला स्थान हासिल करना होना चाहिए।
ये भी पढ़ें- अयोध्या: कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल अदा हुई जुमे की नमाज, शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पुलिस रही मुस्तैद