मुरादाबाद में बढ़ रहे ‘Lumpy Virus’ के मामले, 73 हजार गोवंशों को लगेगा टीका
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Virus) के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक 454 गोवंश इस बीमारी की चपेट में आ चुके है। हालांकि 324 गोवंश ठीक हो गए है। शासन ने गोवंशों को लगाए जा रहे टीके की प्रणाली में बदलाव किया है। अब संक्रमित गांव के नगर पंचायत क्षेत्र में …
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में लंपी स्किन डिजीज (Lumpy Virus) के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक 454 गोवंश इस बीमारी की चपेट में आ चुके है। हालांकि 324 गोवंश ठीक हो गए है। शासन ने गोवंशों को लगाए जा रहे टीके की प्रणाली में बदलाव किया है। अब संक्रमित गांव के नगर पंचायत क्षेत्र में पांच और नगर निगम क्षेत्र में 10 किलोमीटर की परिधि में आने वाले गोवंशों को ही टीका लगाया जाएगा। जिले के 73 हजार गोवंशों को गॉट पॉक्स वैक्सीन की डोज दी जाएगी।
केंद्र सरकार द्वारा लंपी वायरस को नियंत्रित करने के लिए मुरादाबाद मंडल के लिए पांच लाख वैक्सीन भेजी थी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अनिल कंसल ने बताया कि जिले में एक लाख 76 हजार गोवंश है। अब तक 66300 गोवंश को टीका लग चुका है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के अनुसार टीम क्षेत्रों में टीकाकरण कर रही है। 15 अक्टूबर तक टीकाकरण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। जिले को 1.10 गॉट पाक्स वैक्सीन मिली है। विभिन्न बीमारी से ग्रसित व संक्रमण की चपेट में आने से अब तक चार गोवंश की मृत्यु हुई है।
लंपी के आंकड़ों पर एक नजर
कुल बीमार गोवंश – 454
ठीक गोवंश – 324
प्रभावित गोवंश – 130
कुल प्रभावित गांव -126
मृत – 04
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : खतरे में सेहत…आंगनबाड़ी केंद्रों के 60,000 नौनिहालों का पोषाहार गुल