अयोध्या : राष्ट्रवाद की विचारधारा ने देश को एक सूत्र में बांधा : लल्लू

अमृत विचार, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़े के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभागार सुच्चितागंज सोहावल व ब्रह्माकुंड गुरुद्वारा अयोध्या में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद की विचारधारा ने सांस्कृतिक विविधता वाले देश को …

अमृत विचार, अयोध्या। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़े के तहत चलाये जा रहे कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभागार सुच्चितागंज सोहावल व ब्रह्माकुंड गुरुद्वारा अयोध्या में कार्यक्रम आयोजित हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि राष्ट्रवाद की विचारधारा ने सांस्कृतिक विविधता वाले देश को एक सूत्र में बांधने का कार्य किया है। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा कि इन आयोजनों के माध्यम से हमारी सांस्कृतिक विरासत को सहेजने का काम सरकार ने किया है। महानगर अध्यक्ष अभिषेक मिश्र और जिलाध्यक्ष संजीव सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। ब्रह्मकुंड गुरुद्वारे के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी गुरजीत सिंह खालसा ने सबका स्वागत किया।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बालकृष्ण वैश्य, कार्यक्रम प्रभारी आकाशमणि त्रिपाठी समेत पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। वहीं सुच्चितागंज सोहावल में कार्यक्रम के दौरान सरदार चरणजीत सिंह, सरदार सुरजीत सिंह, सरदार मनप्रीत सिंह, सरदार सुरेंद्र सिंह, सरदार जसप्रीत सिंह, सरदार त्रिलोचन सिंह, सरदार सिंह, सरदार हरजीत सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, सरदार सतनाम सिंह व भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अवधेश पांडेय बादल, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पांडेय खुन्नू, जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी, राघवेन्द्र पांडेय, जिला मंत्री इंद्र सेन मंडल अध्यक्ष अरुण तिवारी, राकेश पांडेय राणा, विनोद गौड़ उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- अयोध्या सांसद लल्लू सिंह ने सेवा पखवाड़ा के तहत जल संचयन को लेकर किया जागरुक