आजम खां-अब्दुल्ला ने गिरफ्तारी के डर से वापस की सुरक्षा : नवेद मियां

रामपुर,अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि आजम खान और अब्दुल्ला ने गिरफ्तारी के डर से सुरक्षा वापस की है। कहीं जाकर छिप गए हैं। ताकत का गलत इस्तेमाल करने वालों को जब अल्लाह सजा देता है तो यही होता है। कई तानाशाहों का अंजाम इसकी मिसाल …

रामपुर,अमृत विचार। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि आजम खान और अब्दुल्ला ने गिरफ्तारी के डर से सुरक्षा वापस की है। कहीं जाकर छिप गए हैं। ताकत का गलत इस्तेमाल करने वालों को जब अल्लाह सजा देता है तो यही होता है। कई तानाशाहों का अंजाम इसकी मिसाल है।

नवेद मियां ने कहा है कि उत्तर प्रदेश में 2012 से 2017 तक समाजवादी पार्टी की हुकूमत थी। तब रामपुर में आजम का राज था। उस वक्त जुल्म और नाइंसाफी का आलम यह था कि तमाम लोग जेल जाने के डर से शहर छोड़कर चले गए थे। रामपुर की जेल कयामत तक गवाह रहेगी कि सियासी बदला लेने के लिए कई नौजवानों को चरस के मुकदमों में झूठा फंसाया गया था। शहर के चारों कोनों पर गरीबों के मकानों पर बुलडोजर चल रहे थे। उसी दौरान लोगों के दिल से हाय निकली थी। इन्हीं बद्दुआओं का नतीजा है कि आजम और उनके बेटे को फरार होना पड़ा है।

उन्होंने कहा है कि जब आजम और उनके परिवार पर कार्रवाई शुरू हुई थी। मीडिया के माध्यम से कहा था कि अपने जुल्म और गुनाहों के लिए बाप-बेटे सार्वजनिक रूप से माफी मांग लें। लेकिन, जेल से वापस लौटे तो सारे जमाने ने देखा कि उनके घमंड और फिरऔनियत में कोई कमी नहीं आई है। नतीजा सबके सामने है कि अब अंत नजदीक है। नवेद मियां ने कहा कि आजम और अब्दुल्ला अब गिरफ्तारी से नहीं बच सकेंगे।

ये भी पढ़ें : रामपुर : आजम खान ने लौटाई सुरक्षा, अब्दुल्ला गनर को बिना बताए हुए लापता