हल्द्वानी: अरुणोदय के मंच पर विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने दिया अहिंसा का संदेश, बनाए बापू और शास्त्री जी के चित्र
हल्द्वानी, अमृत विचार। अरुणोदय संस्था नवाबी रोड में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11 एवं 12 के कुल नौ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। भाषण प्रतियोगिता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अहिंसा विषय पर बोलते हुए खालसा बालिका इंटर कालेज की छात्रा प्रीति …
हल्द्वानी, अमृत विचार। अरुणोदय संस्था नवाबी रोड में विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों के बीच भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 11 एवं 12 के कुल नौ विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
भाषण प्रतियोगिता में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और अहिंसा विषय पर बोलते हुए खालसा बालिका इंटर कालेज की छात्रा प्रीति लडवाल ने प्रथम, हरगोविंद सुयाल इण्टर कालेज की छात्रा कनक तिवारी ने द्वितीय, शिशु भारती विद्यालय के छात्र गौरव बिष्ट एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हल्द्वानी की छात्रा भूमि रस्तोगी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि चित्रकला प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कक्षा छह से आठ तक के 19 बच्चों ने प्रतिभाग किया।
महात्मा गांधी जी अथवा लालबहादुर शास्त्री जी का चित्र अथवा गांधी चरखा का चित्र बनाने में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन करते हुए हरगोविंद सुयाल इण्टर कालेज के मेहुल किशन ने प्रथम, हरगोविंद सुयाल इण्टर कालेज के ही नेहा दानू ने द्वितीय, एम बी इण्टर कालेज के आशीष चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि डीएवी स्कूल के निलय डालाकोटी को सांत्वना पुरस्कार देने का निर्णय लिया गया।
प्रतियोगिताओं के निर्णायक मंडल में डॉ. दीपा कांडपाल, डॉ. सुरेश चन्द्र आर्य एवं पुष्पलता जोशी शामिल थे। प्रतियोगिताओं को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में संस्थाध्यक्ष रमेश चन्द्र पन्त, सम्पत्ति अधिकारी जीवन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष लतेश मोहन, प्रबंधक कैलाश तिवारी, शिक्षिका मोहिता कांडपाल, निधि बिष्ट, बबीता जोशी, भगवती पाण्डे,नारायण दत्त जोशी का सराहनीय सहयोग रहा।
अरुणोदय संस्था के महामंत्री बिपिन चन्द्र पाण्डे ने दोनों प्रतियोगिताओं के परिणामों की जानकारी देते हुए बताया कि सभी विजयी प्रतिभागियों को दो अक्टूबर 2022 को सायं 3:30 बजे से अरुणोदय धर्मशाला में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम में नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने प्रतिभाग करने वाले विद्यालयों राकउमावि गांधीनगर, हरगोविंद सुयाल इण्टर कालेज, खालसा बालिका इण्टर कालेज, सरस्वती विद्या मंदिर, टिक्कू मार्डन स्कूल,डी ए वी स्कूल, निर्मला कान्वेंट, जीजीआईसी हल्द्वानी, एमबी इण्टर कालेज, राजकीय इंटर कालेज राजपुरा, शिशु भारती विद्या मंदिर ,बीएलएम, दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत विद्यालय, एचएन इंटर कालेज के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन की सराहना की।