हल्द्वानी: डिपो के पास डग्गामार वाहनों पर निगाह रखने को टीम गठित

हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन ने रोडवेज को घाटे से उबारने की कवायद तेज कर दी है। परिवहन मंत्री के आदेश पर रोडवेज बस अड्डों के पास डग्गामारी करने वाले वाहनों पर निगाह रखने के लिए टीम का गठन किया गया है साथ ही डग्गामार वाहनों पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा …

हल्द्वानी, अमृत विचार। शासन ने रोडवेज को घाटे से उबारने की कवायद तेज कर दी है। परिवहन मंत्री के आदेश पर रोडवेज बस अड्डों के पास डग्गामारी करने वाले वाहनों पर निगाह रखने के लिए टीम का गठन किया गया है साथ ही डग्गामार वाहनों पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों का भी सहारा लिया जा रहा है।

यहां बता दें कि परिवहन विभाग करोड़ों के घाटे में चल रहा है। इस घाटे की एक वजह डग्गामार वाहन भी हैं। अब इन डग्गामार वाहनों से निबटने के लिए शासन ने रणनीति तैयार कर ली है। परिवहन मंत्री ने डग्गामार वाहनों पर निगाह रखने के लिए संयुक्त टीम का गठन करने के आदेश दिए हैं। उत्तराखंड शासन के अपर सचिव डॉ. आनंद श्रीवास्तव ने डग्गामार वाहनों पर रोक लगाने को लेकर संयुक्त टीम गठित करने के आदेश परिवहन आयुक्त व प्रबंध निदेशक को दिए हैं।

डग्गामारी के चलते खाली जाती हैं बसें
हल्द्वानी। परिवहन निगम के चालक बताते हैं कि रोडवेज बस अड्डों के आस पास डग्गामार वाहन चालक रोडवेज से सवारी उतारकर ले जाते हैं जिस कारण रोडवेज बसों को खाली ले जाना पड़ता है। जो कि रोडवेज के घाटे की प्रमुख वजह है। अब ऐसे में इन डग्गामार वाहनों पर नकेल कसने की तैयारी शुरू हो गई है। शासन की रणनीति के तहत कार्य हुआ तो बस अड्डों के पास डग्गामारी करने वाले वाहनों, टैक्सियों पर कार्रवाई तय है।

डग्गामार वाहन रोडवेज को घाटे में पहुंचाने की प्रमुख वजह हैं। बस अड्डों के समीप डग्गामारी करने वाले वाहनों पर नकेल कसने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए संयुक्त टीम गठित की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी की मदद भी ली जाएगी। डग्गामार वाहनों को सीज करने तथा उनका चालान करने के आदेश भी सभी आरटीओ को दिए हैं।
– चंदन दास, परिवहन मंत्री